राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा लोकेश गिरफ्तार...पुलिस ने कही ये बात - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे लोकेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए लोकेश कई दिनों से फरार चल रहा था.

gangster lawrence bishnoi henchman
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा लोकेश गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 7:13 AM IST

जोधपुर. राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंडोर थाना पुलिस के सहयोग से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे लोकेश को गिरफ्तार कर लिया है. लोकेश की गिरफ्तारी गत वर्ष अगस्त माह में दर्ज एक मारपीट के मामले में की गई है. इस गिरफ्तारी से बचने के लिए लोकेश कई दिनों से फरार चल रहा था. सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उसको मगरा पूंजला क्षेत्र में दबोच लिया.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा लोकेश गिरफ्तार...

फरारी के दौरान लोकेश ने अपने कई मोबाइल नंबर बदले, लेकिन पुलिस भी लगातार लगी रही. पुलिस के तकनीकी टीम उसकी लोकेशन ट्रेस करती रही और 1 मार्च को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी मूल सिंह ने बताया कि अगस्त 2020 में लोकेश उसके साथी हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाहा ने शेर सिंह के पिता प्रेमाराम पर गंभीर हमला किया था और उसके पीछे गाड़ी दौड़ आई थी. इस प्रकरण में लोकेश वांछित चल रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया. लोकेशन के खिलाफ मंडोर थाने में भी दो मामले दर्ज हैं.

पढ़ें :जोधपुर: फलोदी में पार्षद के भाई के साथ मारपीट के बाद पुलिस पर पथराव

लॉरेंस के नाम से लोगों को धमकी देता है लोकेश...

लोकेश मंडोर क्षेत्र में लोगों को कुख्यात बदमाश लॉरेंस के नाम से धमकी देता रहा है. कई मामलों में उसने लोगों से रुपए दिए हैं, जिसके प्रकरण मंडोर थाने में दर्ज हैं. हालांकि, उसका सीधा कनेक्शन लॉरेंस गैंग से है या नहीं यह अभी तक साबित नहीं हुआ है, लेकिन वह खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details