राजस्थान

rajasthan

जोधपरः गैंगरेप के आरोपी को उच्च न्यायालय से मिली जमानत

By

Published : Mar 6, 2021, 10:39 PM IST

राजस्थान उच्च न्यायालय ने गैंगरेप के आरोपी मोडाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद स्वीकार करते हुए रिहा करने का आदेश पारित किया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता निखिल भंडारी ने उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका पेश करते हुए पक्ष रखा.

जोधपुर हाई कोर्ट, Rajasthan High Court
जोधपुर हाई कोर्ट

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय ने गैंगरेप के आरोपी मोडाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद स्वीकार करते हुए रिहा करने का आदेश पारित किया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता निखिल भंडारी ने उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका पेश करते हुए पक्ष रखा.

यह भी पढ़ेंःSpecial: कोटा में नया नियम, अगर घर में रखते हैं पालतू जानवर तो अब लेना होगा लाइसेंस

न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत में अधिवक्ता भंडारी ने पक्ष रखते हुए बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट घटना के एक महिने बाद दर्ज कराई गई है और देरी का कोई उचित कारण भी नहीं बताया गया है, भण्डारी का यह भी तर्क था कि आरोपी को इस घटना में बिलकुल झूठा फंसाया गया है. लोक अभियोजक ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों के तर्क सुनने के पश्चात न्यायाधीश विश्नोई ने आरोपी की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए रिहा करने का आदेश पारित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details