राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Loot Case: ज्वेलर से लाखों का जेवर लूट कर बदमाश फरार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम - Rajasthan hindi news

जोधपुर में एक बिना नेम प्लेट की कार में आए बदमाश ने ज्वेलर (Jodhpur Loot Case) के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश 1200 ग्राम सोना और 17 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Gang absconding with jewelery worth lakhs in jodhpur
ज्वेलर से लाखों का जेवर लूट कर बदमाश फरार

By

Published : Apr 11, 2022, 12:32 PM IST

जोधपुर. जिले के झंवर थाना क्षेत्र के धवा गांव में बिना नंबर प्लेट की कार में आए बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने गांव के एक ज्वेलर को निशाना बनाते हुए उससे 1200 ग्राम सोना और 17 किलो चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए. सीसीटीवी में बदमाशों की सिल्वर कलर की कार नजर आ रही है. लूटा गया पूरा सामान विवाह की सीजन में लोगों के ऑर्डर पर तैयार किया गया था, लेकिन उनके घर डिलीवरी करने से पहले ही बदमाशों ने ज्वेलर को लूट लिया. संचालक ने बताया कि करीब 1200 ग्राम सोने के आभूषण थे, जो उन्होंने विवाह के लिए ऑर्डर पर बनवाए थे.

जानकारी के अनुसार धवा निवासी बाबूलाल सोनी की विष्णु मार्केट में मां भगवती कृपा ज्वेलर्स के नाम (Gang absconding with jewelery worth lakhs in jodhpur) से दुकान है. शनिवार शाम को दुकान पर बाबूलाल अपने बेटे किशन के साथ बैठा था. बाबूलाल शाम करीब सवा सात बजे अपने एक्टिवा पर हमेशा की तरह से दुकान के आभूषण लेकर रवाना हुए. आगे मोड़ के पास एक कार ने पीछे से हार्न देने शुरू कर दिया. उसने अपनी स्कूटी सड़क के एक तरफ कर ली. इस दौरान कार ने नजदीक आकर स्कूटर को हल्की टक्कर मारी. इससे बाबूलाल का संतुलन बिगड़ गया.

सीसीटीवी में सिर्फ गाड़ी नजर आ रही

पढ़ें-जोधपुर में बदमाशों का 'आतंक', दिन दहाड़े व्यापारी से मारपीट कर लूटे 30 हजार रुपए

नाकाबंदी करने पर भी नहीं मिले बदमाश: तभी कार से एक युवक अपना मुंह ढक कर उतरा और उसने एक्टिवा के आगे रखे दोनों बैग लेकर भाग गया. उन्होंने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो उसे पकड़ नहीं पाए. कार चालक तेजी से बाजार के बीच से होता हुआ निकल गया. ​इसके बाद दोनों बाप-बेटे ने कार का पीछा करने की कोशिश की लेकिन तब तक कार गायब हो चुकी थी. घटना की सूचना धवा पुलिस चौकी पर सूचना दी गई. पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का फिर भी पता नहीं चला.

सीसीटीवी में नजर आई सिर्फ कार:धवा गांव में हुई इस घटना के बाद सीसीटीवी खंगाले गए. जिसमें कार के बाजार में आने और जाने का फुटेज है. इसके अलावा लगातार डिपर लाइट देने का भी फुटेज है, जिसके चलते बाबूलाल ने कार को साइड दी थी. इन फुटेज में कार के अंदर बैठे किसी भी व्यक्ति का पहचान होना संभव नहीं है. जो पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ. मामले की जांच थानाधिकारी मनोज कुमार खुद कर रहे हैं. इसके लिए कुछ संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details