जोधपुर. शहर के रावण का चबूतरा मैदान पर चल रहे पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेला 2020 में इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजकों ने पूरी एक गांधी दर्शन गैलरी बनाई है, जिसमें महात्मा गांधी से जुड़ी यादों को संकलित कर प्रदर्शित किया गया है.
हस्तशिल्प मेले में गांधी दर्शन गैलरी बता दें, कि इस गैलरी में महात्मा गांधी के संदेश, दांडी यात्रा और उनके कई फोटो लगाए गए हैं, जिनमें कई पर बापू के हस्ताक्षर भी हैं. इसके अलावा राज्य सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती भी मना रही है. उन्हें भी याद करते हुए इस पूरी गैलरी को चरखा से आईटी क्रांति तक की थीम पर बनाया गया है.
पढ़ेंःझुंझुनूः हस्तशिल्प और पर्यटन मेला 2020 का आगाज
आयोजकों ने यह बताने का प्रयास किया है, कि जहां महात्मा गांधी ने कुटीर उद्योग हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की वकालत हमेशा की थी तो राजीव गांधी ने इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी को देश में नए रूप में अवतरित किया. जिसकी वजह से आज भारत अग्रणी है. मेला उत्सव के संयोजक सुनील परिहार ने बताया, कि महात्मा गांधी देश के आदर्श हैं और उनकी 150वीं जयंती पर उन्हें यह विनम्र श्रद्धांजलि है.
पढ़ेंःरसराज महोत्सव 2019ः राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का हुआ उद्घाटन
उन्होंने कहा, कि चरखे से आईटी तक देश को पहुंचाने वाले दोनों गांधी को यहां याद किया गया है और इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस मेले में बतौर प्रायोजक राज्य सरकार के विभाग भी शामिल हैं. इसके अलावा मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेले को आयोजित कर रही है.