जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर कटाक्ष (Gajendra Singh Shekhawat targets Rahul and Priyanka) किया. शेखावत ने कहा कि राहुल-प्रियंका के संवेदना प्रदर्शन और घड़ियाल के आंसुओं में अंतर नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब में इनके मंत्री महोदय रोजगार का सवाल पूछती बेटी से बदतमीजी करते हैं. राजस्थान को इनकी सरकार ने हर क्षेत्र में पीछे धकेला, लेकिन दुष्कर्मों में अव्वल बना दिया है. शेखावत ने कहा कि इस समय अलवर केस को रफा-दफा करने में पूरा प्रशासन झोक दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इनकी गठबंधन सरकार है, जहां एक गर्भवती रेंजर को सरेआम पीटा जाता है.