जोधपुर.रीट परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीधा मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम गहलोत पर तंज कसा कि हम क्यों न मानें मुख्यमंत्री जी कि रीट भर्ती परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप ही हो.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा के कुछ फोटो कांग्रेस नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. शेखावत ने कहा कि तस्वीरों से तो लगता है कि लीक का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा आप सब के बीच का ही आदमी है.