जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नगर निगम चुनाव अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच का नहीं है, यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और विनाश की मानसिकता के बीच का है.
शुक्रवार को सांसद संवाद केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता में शेखावत वर्सेज गहलोत के बीच के चुनाव पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी यह कहा गया था कि चुनाव मेरे और अशोक गहलोत के बीच है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विचाराधारा की लड़ाई है. यह चुनाव ऐसी मानसिकता के बीच का है, जिसने कोरोना काल में दानदाता भामाशाह के सहयोग से मिले पैकेट पर अपना ठप्पा लगाकर घर-घर पहुंचाया.
पढ़ें-शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार में दिल्ली से लेकर जोधपुर तक अंतर्कलह