राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- अपराध की राजधानी बना राजस्थान - अशोक गहलोत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. राजस्थान अपराध की राजधानी बन गया है.

Gajendra Singh Shekhawat statement, Ashok Gehlot
गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

By

Published : Jan 6, 2021, 7:00 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. राजस्थान अपराध की राजधानी बन गया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि मैं बार-बार लगातार कह रहा हूं कि राज्य में पुलिस और प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण समाप्त हो गया है. पुलिस प्रशासन बजरी माफिया के आगे घुटने टेक चुके हैं. सरकार को चाहिए कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रभावी नियंत्रण के कदम उठाए, लेकिन सरकार तबादलों से नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है, जो नाकाफी है. शेखावत ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के पास गृहमंत्री का भी दायित्व है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे हालात हैं कि महिलाओं के प्रति अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं.

पढ़ें-राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी

साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल में पिछले 4 दशक से जिस तरह से अराजकता का शासन और बंगाल में जिस तरह से भय भूख और भ्रष्टाचार की राजनीति वर्तमान में हावी है, सिंडिकेट और क्लब के माध्यम से एक्सटॉर्शन हो रहा है. ऐसे में बंगाल की जनता अब की बार परिवर्तन का मानस बना चुकी है और इस बार भारतीय जनता पार्टी को इस बार ऐतिहासिक सरकार बनाने के लिए बहुमत देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details