जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. राजस्थान अपराध की राजधानी बन गया है.
बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि मैं बार-बार लगातार कह रहा हूं कि राज्य में पुलिस और प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण समाप्त हो गया है. पुलिस प्रशासन बजरी माफिया के आगे घुटने टेक चुके हैं. सरकार को चाहिए कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रभावी नियंत्रण के कदम उठाए, लेकिन सरकार तबादलों से नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है, जो नाकाफी है. शेखावत ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के पास गृहमंत्री का भी दायित्व है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे हालात हैं कि महिलाओं के प्रति अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं.