जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सवाईमानसिंह (SMS Hospital Jaipur) अस्पताल में रोगियों के परिजनों द्वारा घेराव का वीडियो जारी कर तंज कसा है. शेखावत ने कहा कि इसीलिए गहलोत जी जनता का सामना करने से डरते हैं. जिम्मेदारियों से मुंह फेरना गहलोत सरकार की स्ट्रेटेजी है.
शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के वादे उनकी तरह फेल हैं. अपनी असफलताओं को केंद्र पर थोपते रहने की कारगुजारियों के बीच (Gajendra Singh Shekhawat Targeted CM Gehlot) उनकी अपनी चिरंजीवी योजना की हकीकत एक आम नागरिक की आपबीती से सामने आने के बाद बगले झांकने के अलावा उनके पास कोई चारा न था. शेखावत ने कहा कि उन्हें ईआरसीपी की तरह का कोई झूठ नहीं सूझ रहा था.
जिम्मेदारियों से मुंह फेरना गहलोत सरकार की स्ट्रेटेजी है. इसी तरह से कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े पर शेखावत ने कहा कि एक-एक सबूत इकट्ठा किया जा रहा है. कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का. गहलोत जी जन सरोकार में नहीं (Union Minister Shekhawat Alleged Gehlot Government) सांठगांठ में विश्वास रखते हैं. नौकरी के लिए दिव्यांग तक के फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की संवेदना का इससे निचला स्तर क्या होगा ? वे मानते हैं कि इस तरह के प्रकरण मामूली बात हैं, इसी तरीके से व्यवस्था चलती है.