राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'ब्लूटूथ वाली हवाई चप्पल' के आविष्कार से नकल के इतिहास में गहलोत सरकार ने दर्ज कराया नाम : शेखावत - B J P

रीट परीक्षा (REET EXAM) में ब्लूटूथ वाली चप्पल मिलने को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर मंत्री गहलोत और सरकार पर निशाना साधा है.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत,  ब्लूटूथ चप्पल , रीट परीक्षा, Gajendra Singh Shekhawat,  bluetooth slippers,  reet exam,  Gehlot Sarkar,
शेखावत का गहलोत सरकार पर तंज

By

Published : Oct 1, 2021, 7:58 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में रीट परीक्षा में नकल को लेकर सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी ने अब मुद्दा बना लिया है. लगातार सरकार को आड़े हाथ लिया जा रहा है. अब रीट परीक्षा में नकल को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फिर गहलोत सरकार को घेरा है.

मामले में शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि देश में अपराध के मामलों में पहला स्थान हासिल करने के बाद अब गहलोत सरकार ने नकल करवाने के अभिनव तरीके में भी पहल की है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने तंज कसते हुए कहा है कि "ब्लूटूथ वाली हवाई चप्पल" के आविष्कार से गहलोत सरकार ने नकल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

पढ़ें:जयपुर: रीट मामले में शिक्षामंत्री डोटासरा इस्तीफा देकर राजस्थान की जनता को अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट दें: AAP

रीट परीक्षा के बाद से लगातार गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर है. इससे पहले नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में दुष्कर्म के सर्वाधिक मामले राजस्थान में होने को लेकर भी गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details