जोधपुर. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मासूम हिमांशु को अगवा कर निर्मम हत्या करने के मामले में आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मासूम के परिवार को भगवान यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा.
पढे़ं:5 साल की मासूम बच्ची से Rape के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने महज 17 दिन में सुनाया फैसला
शेखावत ने कहा कि अपराध के हालत ये हैं कि 3 दिन पहले अगवा हुए मासूम का शव मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में रेंज आईजी के बंगले के पास फेंका हुआ मिलता है. लेकिन जवाबदेही किसी की नही. ये कैसी विडंबना है. इतनी लाचारी क्यों, सुरक्षा की ऐसी अनदेखी क्यों, कब जागेंगे मुख्यमंत्री जी.
अस्पताल में रेप मामले में सरकार को घेरा
जयपुर के एक अस्पताल में आईसीयू में रेप की घटना पर भी मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ना थाना सुरक्षित, ना घर, ना खेत और अब तो अस्पताल भी सुरक्षित नहीं. राजस्थान में महिलाएं जाएं तो जाएं कहां. गहलोत सरकार के पास महिला सुरक्षा के नाम पर देने को अब राहुल गांधी वाली शून्यता ही बची है