राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी-शाह को छोड़िये गहलोत जी...अपनी पार्टी के लोकतंत्र का तो कुछ कीजिए : शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'गहलोत जी कहते हैं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी-शाह को रोकना होगा, पहले अपनी पार्टी के लोकतंत्र का तो कुछ कीजिए'. शेखावत ने सीएम गहलोत का पीएम मोदी को पत्र लिखने को लेकर भी तंज कसा.

gajendra singh shekhawat,  gajendra singh shekhawat statement
गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत पर हमला

By

Published : Dec 30, 2020, 7:25 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस में लोकतंत्र को लेकर और सीएम गहलोत द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने पर गहलोत को आड़े हाथों लिया है.

शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का लोकतंत्र परिवारवाद की पराकाष्ठा है, लेकिन गहलोत जी कहते हैं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी-शाह को रोकना होगा. पहले अपनी पार्टी के लोकतंत्र का तो कुछ कीजिए मुख्यमंत्री जी. मुख्यमंत्री गहलोत के किसानों की कर्जमाफी को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर भी गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमला बोला है.

पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव: परिवारवाद के सहारे नैया पार लगाने की कोशिश में कांग्रेस...वैभव गहलोत भी चर्चा में

शेखावत ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान सम्मान निधि में 9 करोड़ किसान भाइयों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए क्या जमा हुए, कांग्रेस को बुरा लग गया. परिवार से आदेश मिला और गहलोत जी ने मोदीजी को पत्र लिख दिया. वैसे केरल में APMC की मंडी नहीं हैं, अमेठी से भागकर वायनाड गए राहुल जी वहां इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते ?

अभ्यर्थियों पर लाठीचार्य क्यों ?

गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीएसटीसी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि अपना अधिकार मांग रहे बीएसटीसी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज क्या सही है गहलोत जी ? कांग्रेस के युवाओं को लोकतंत्र का ज्ञान देते हुए इन संघर्षरत युवाओं के अधिकारों का ध्यान नहीं आया आपको, अगर राज्य का युवा सरकार के विरूद्ध खड़ा हो रहा है तो यह राजस्थान के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details