राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार के अस्थिर होने से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है : गजेंद्र सिंह शेखावत - जोधपुर की खबर

करौली जिले के सपोटरा में जिस तरह से एक बुजुर्ग पुजारी को जिंदा जला दिया गया उस मामले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार पर तंज कसा. शेखावत ने कहा कि सरकार की अकर्मण्यता, असंवेदनशीलता और सरकार के अस्थिर होने के कारण कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है.

करौली मामले पर शेखावत का बयान, Shekhawat statement on Karauli case
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : Oct 10, 2020, 12:50 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में करौली जिले के सपोटरा में हुई घटना पर मीडिया से बात की. शेखावत ने कहा कि राजस्थान में पिछले डेढ़ साल से सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनशीलता के कारण सरकार अस्थिर होने के कारण कानून व्यवस्था लगभग समाप्त हो चुकी है.

करौली मामले पर गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत पर निशाना

राजस्थान की पुलिस देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस मानी जाती थी, जिसका ध्येय वाक्य था 'अपराधियों में डर आमजन में विश्वास' लेकिन पिछले डेढ़ साल की घटनाएं जिस तरीके से सामने आ रही है उससे केवल आमजन में ही डर बढ़ रहा है. शेखावत के अनुसार ना ही महिलाएं, बच्चे, मंदिर के पुजारी यहां तक की प्रदेश के थाने भी सुरक्षित नहीं है. अब राजस्थान की पुलिस के लिए लोगों के मन में अवधारणा है और राजस्थान की पुलिस का इकबाल समाप्त हो रहा है. जिसके बाद राजस्थान पुलिस के लिए ध्येय वाक्य है तो वह है 'अपराधियों में विश्वास आमजन में डर'. प्रदेश का आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

पढ़ेंःपुजारी के शव के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 3 घंटे में न्याय नहीं मिला तो शव के साथ जाएंगे CM आवास

सपोटरा कांड से लेकर उस तरह पहले जितने भी कांड हुए हैं जो निश्चित ही निंदनीय ही है. सरकार कब जागेगी. शेखावत ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था, अब राजस्थान जल रहा है और मुख्यमंत्री पता नहीं कौन सी राजनीति की बंसी बजा रहे हैं, या जादू की कौन सी छड़ी घुमा रहे हैं यह जो राजस्थान के लोग समझ नहीं पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details