जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि कुछ दिनों पहले जहां वैक्सीन को लेकर जो लोग राजनीति कर रहे थे. वैक्सीन पर आशंका व्यक्त कर रहे थे. आज वह सभी लाइन में लगकर वैक्सीन मांग रहे हैं. उनकी वजह से ही लोगों में भ्रम पैदा हुआ था. लेकिन दूसरी लहर आने के बाद वैक्सीन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. सरकार लगातार प्रयासरत है कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जाए.
पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा
रविवार को जोधपुर में सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि आने वाले 3 से 4 महीनों में उत्पादन 50 करोड़ डोज तक चला जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि 31 दिसंबर तक प्रत्येक देशवासी को टीका लग जाएगा. शेखावत ने कहा कि मैं चाहूंगा कि जिन लोगों ने टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाया है. वह लोग देश से माफी मांगे. राज्य में जो संसाधन उपलब्ध करवाए गए थे, उनका उपयोग क्यों नहीं किया गया. वेंटिलेटर उपयोग में क्यों नहीं लिए गए. अगर एक भी व्यक्ति की मृत्यु वेंटिलेटर के उपयोग में नहीं लेने से होती है तो ऐसे अधिकारी व सरकार में बैठे लोगों को इस हत्या का पाप लगेगा.
गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ब्लैक फंगस के रोगी अचानक बढ़े हैं. जो रोगी पूरे साल में आते थे वह 1 दिन में आने लगे हैं. ऐसे में दवाई का संकट गहराया है. लेकिन केंद्र सरकार ने 300000 इंजेक्शन विदेश से मंगवाए हैं और आने वाले एक-दो दिन में और एक खेप आएगी. इसके अलावा 11 कंपनियों इंजेक्शन बनाने के लिए भी अनुमति दी गई है. अगले 30 दिन में पूरे देश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी नहीं रहेगी. जोधपुर एम्स के लिए भी इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं.
क्या कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवारों को सहायता दी जाए इस सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने स्तर पर फैसला किया है. राज्य सरकार को भी इस पर अमल करना चाहिए. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया है कि वे ऐसे परिवार जिनके बच्चे अनाथ हो गए हैं, बहनें विधवा हो गई हैं. उनको संबल देने के लिए कुछ करें.