राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान को लात मारना कांग्रेस के डीएनए में : गजेंद्र सिंह शेखावत - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

उपखंड अधिकारी की ओर से किसान को लात मारने की घटना को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है. जहां शेखावत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेसी प्रशासन का किसान को लात मारना हो या उत्तरप्रदेश की कांग्रेसी रैली में बेरोजगार युवाओं की पिटाई, कांग्रेस कहीं भी हो, जनता से दुर्व्यवहार की आदत इनके डीएनए में है.

गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर तंज, Gajendra Singh Shekhawat's taunt on Congress
गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Jul 17, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 12:23 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने जालोर जिले के सांचौर में उपखंड अधिकारी की ओर से किसान को लात मारने की घटना को कांग्रेस से जोड़ दिया है. शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि कांग्रेस सरकार का असर नौकरशाहों पर भी पड़ रहा है.

जहां शेखावत ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि राजस्थान में कांग्रेसी प्रशासन का किसान को लात मारना हो या उत्तरप्रदेश की कांग्रेसी रैली में बेरोजगार युवाओं की पिटाई, कांग्रेस कहीं भी हो, जनता से दुर्व्यवहार की आदत इनके डीएनए में है. शेखावत लगाता प्रदेश सरकार के मुखिया अशोक गहलोत और कांग्रेस पर हमलावर हैं.

शेखावत गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट

खास बात यह है कि सांचौर में पद स्थापित उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव को लोगों की मांग और राजनीतिक दबाव के चलते सरकार ने सांचौर से हटाने के आदेश जारी कर यादव को मुख्यमंत्री के गृह नगर स्थित जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त के पद पर पद स्थापित कर दिया है. शुक्रवार रात को जारी हुए इस आदेश के बाद में यह चर्चा चल पड़ी है कि यादों के विरुद्ध सरकार ने कार्रवाई की है या उन्हें प्रमोशन दिया है.

पढ़ें-किसानों को लात मारने वाले SDM को सरकार ने हटाया

ये है मामला

जालोर जिले के सांचोर में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक किसान पर एसडीएम के लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर जमीन अवाप्ति के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते काम को रुकवा दिया था. उसी दौरान एसडीएम भूपेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे तो उनकी किसानों से कहासुनी हो गई. इस बीच अचानक एसडीएम यादव ने किसान पर लात चला दी. इसके बाद मामला और गरमा गया. इस मामले में एसडीएम यादव का कहना है कि किसान ने जान से मारने की धमकी दी थी और जब उसने हाथ उठाया तो बचाव में लात चलाई थी. जिसके बाद किसान को लात मारने के मामले में सरकार ने SDM को हटा दिया. सरकार ने आदेश जारी कर एसडीएम भूपेंद्र यादव को जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त पद पर लगाया है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details