जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने जालोर जिले के सांचौर में उपखंड अधिकारी की ओर से किसान को लात मारने की घटना को कांग्रेस से जोड़ दिया है. शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि कांग्रेस सरकार का असर नौकरशाहों पर भी पड़ रहा है.
जहां शेखावत ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि राजस्थान में कांग्रेसी प्रशासन का किसान को लात मारना हो या उत्तरप्रदेश की कांग्रेसी रैली में बेरोजगार युवाओं की पिटाई, कांग्रेस कहीं भी हो, जनता से दुर्व्यवहार की आदत इनके डीएनए में है. शेखावत लगाता प्रदेश सरकार के मुखिया अशोक गहलोत और कांग्रेस पर हमलावर हैं.
खास बात यह है कि सांचौर में पद स्थापित उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव को लोगों की मांग और राजनीतिक दबाव के चलते सरकार ने सांचौर से हटाने के आदेश जारी कर यादव को मुख्यमंत्री के गृह नगर स्थित जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त के पद पर पद स्थापित कर दिया है. शुक्रवार रात को जारी हुए इस आदेश के बाद में यह चर्चा चल पड़ी है कि यादों के विरुद्ध सरकार ने कार्रवाई की है या उन्हें प्रमोशन दिया है.