राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एलीवेटेड रोड का वादा जरूर पूरा करूंगा: शेखावत - Jodhpur latest news

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने आवास पर बातचीत के दौरान कहा कि एलिवेटेड रोड (Shekhawat said elevated road promise will be fulfill) बनवाने का वादा मैंने जोधपुर वासियों से किया है और मैं उसे निभाउंगा. उसे लेकर काम चल रहा है.

Shekhawat said elevated road promise will be fulfill
गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : Mar 7, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 8:21 PM IST

जोधपुर. सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एलीवेटेड रोड (Shekhawat said elevated road promise will be fulfill) को लेकर स्पष्ट कहा कि मैंने जोधपुर के लोगों से अब तक जो वादे किए हैं, वह सारे पूरे किए हैं. एलीवेटेड रोड का वादा भी जरूर पूरा करूंगा. इसके लिए प्रक्रिया जिस गति से चलनी चाहिए, उसी गति से चल रही है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर राजनीति ज्यादा हो रही है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने आवास पर बातचीत के दौरान बताया कि एलीवेटेड रोड की डिटेल डीपीआर बनाने का काम हो रहा है. बहुत जल्दी डीपीआर बनेगी और आगे की कार्यवाही होगी.

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय से जवाब में बताया गया है कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनाने का कोई प्रोजेक्ट इस मंत्रालय में स्वीकृत नहीं है, जबकि करीब दो साल पहले गडकरी ने ही इसके लिए सहमति दी थी. लेकिन राज्यसभा में आए जवाब के बाद से शेखावत कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत

पढ़ें.खाचरियावास ने किया राहुल गांधी का समर्थन, कहा- चुनाव के बाद केंद्र सरकार बढ़ाएगी पेट्रोल के दाम

अटल भूजल योजना से बढ़ेगा जलस्तर
जिले में पानी की समस्या पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत एक पायलट प्रोजेक्ट 7 प्रदेशों में शुरू किया गया है. इसी के अनुक्रम में जोधपुर में भी 100 करोड़ रुपए की लागत से ग्राउंड वाटर रिचार्ज का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. शेखावत ने बताया कि एनीकट्स समेत भूजल भरण से जुड़े स्ट्रक्चरों के अलावा इंद्रोका और बस्तवा माताजी में दो जगह बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर पानी को रोका जाएगा, ताकि ग्राउंड वाटर रिचार्ज हो सके। इसका वैज्ञानिक अध्ययन कराकर बांध बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की है.

भूमि पूजन हो चुका है और 13 तारीख से काम शुरू होने वाला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बस्तवा माताजी बांध में 100 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी एकत्रित होगा. यह पानी जब जमीन में जाएगा तो आसपास के बहुत बड़े क्षेत्र में पीने और खेती के लिए पानी वर्षों तक निर्बाध रूप से मिल सकेगा.

Last Updated : Mar 7, 2022, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details