जोधपुर. सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एलीवेटेड रोड (Shekhawat said elevated road promise will be fulfill) को लेकर स्पष्ट कहा कि मैंने जोधपुर के लोगों से अब तक जो वादे किए हैं, वह सारे पूरे किए हैं. एलीवेटेड रोड का वादा भी जरूर पूरा करूंगा. इसके लिए प्रक्रिया जिस गति से चलनी चाहिए, उसी गति से चल रही है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर राजनीति ज्यादा हो रही है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने आवास पर बातचीत के दौरान बताया कि एलीवेटेड रोड की डिटेल डीपीआर बनाने का काम हो रहा है. बहुत जल्दी डीपीआर बनेगी और आगे की कार्यवाही होगी.
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय से जवाब में बताया गया है कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनाने का कोई प्रोजेक्ट इस मंत्रालय में स्वीकृत नहीं है, जबकि करीब दो साल पहले गडकरी ने ही इसके लिए सहमति दी थी. लेकिन राज्यसभा में आए जवाब के बाद से शेखावत कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं.