जोधपुर. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा पर मंगलवार को तंज (Shekhawat mocks Bharat Jodo Yatra) कसा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने कुनबे को एक नहीं रख पाती, उसका भारत जोड़ो यात्रा निकालना हास्यास्पद है.
मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस जब से बनी है, अंगेजों की बांटो और राज करो की नीति पर चल रही है. कांग्रेस ने अमीर और गरीब में भेद किया. देश को मजहब के आधार पर बांटा. अगड़े और पिछड़ों में बांटकर रानीतिक लाभ लिया. शोषित और वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा से बांटने की कोशिश की. ऐसी पार्टी भारत जोड़ो की यात्रा निकाल रही है. इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता, लेकिन देश की जनता सब देख रही है. इसका भी अंततः हश्र और परिणाम वही होगा, जो कांग्रेस के अब तक के अभियानों का हुआ है. जो पार्टी अपने आप को जोड़े हुए नहीं रख पा रही, वह देश को क्या जोड़कर रखेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने आंतरिक संघर्ष को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए. इसकी बजाय वे भारत जोड़ो की यात्रा में लगे हैं.