राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM पर रघु शर्मा के बयान की शेखावत ने की निंदा, कहा- प्रधानमंत्री के बारे में झूठ फैलाना लोकतंत्र का अपमान है - statement of minister raghu sharma

जोधपुर सांसद एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. साथ ही कहा है कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में झूठ फैलाना लोकतंत्र का अपमान है.

jodhpur news  gajendra singh shekhawat  statement of minister raghu sharma  shekhawat hit back at the statement
रघु शर्मा के बयान पर शेखावत का पलटवार

By

Published : Apr 24, 2020, 5:31 PM IST

जोधपुर.सांसद एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोरोना संकट के साथ ही कांग्रेस के नेताओं का दिमागी संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है. संकट के इस दौर में भी कांग्रेस के नेता बदजुबानी और घृणित राजनीति से बाज नहीं आ रहे.

रघु शर्मा के बयान पर शेखावत का पलटवार

उन्होंने कहा कि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में झूठ बोलकर एक बार फिर अपनी सरकार की कमियां छुपाकर जनता को बरगलाने की कोशिश की है. मंत्री ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को चुनौती दी कि वे अगले 24 घंटे में प्रधानमंत्री के विरुद्ध कही गई अपनी बात साबित करके दिखाएं. अन्यथा मोदी जी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.

यह भी पढ़ेंःसमर्थन मूल्य पर तत्काल खरीद शुरू करे प्रदेश सरकारः वसुंधरा राजे

शेखावत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी लिया है, अपने आरोप को पुष्ट करने के लिए. उन्होंने गहलोत से भी अपील की कि सच क्या है वे बताएं.? क्या मोदी जी ने वही कहा था, जो आपके मंत्री बता रहे हैं.? शेखवात ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा था कि न हमसे कुछ मांगो और न खुद कुछ करो. ऐसे में जोधपुर सांसद शेखावत ने इस मामले में शुक्रवार को जारी सन्देश में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान को निराधार एवं झूठ का पुलिंदा बताया.

यह भी पढ़ेंःपरिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का क्या है 'पाप का डर'...?

मंत्री शेखावत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को शर्म आनी चाहिए यह कहते हुए. एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए, देश के प्रधानमंत्री के बारे में झूठ फैलाना लोकतंत्र का अपमान है. यह राजस्थान की जनता का अपमान है, जिसे कांग्रेस को राज्य की सत्ता सौंपी थी. ताकि संकट के समय उन्हें मदद मिले. लेकिन यहां तो कांग्रेसी सरकार ने उल्टी गंगा बहा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details