जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अलग-अलग राज्यों में हुए दंगों की जांच करवाने की चुनौती देने के मामले में पलटवार किया है. उन्होंने हा कि अगर मुख्यमंत्री खुद एक कदम आगे बढ़ाएं और प्रदेश में करौली, जोधपुर सहित अन्य हिंसक घटनाओं की जांच सीबीआई को देने की अनुशंसा (CM should recommends CBI probe of riots in Rajasthan) कर दें तो सब सामने आ जाएगा कि वे कौन लोग हैं जो अराजक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं और किन लोगों की वजह से करौली, जोधपुर में जगह-जगह हिंसा हुई हैं.
रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि करौली के दंगों में पीएफआई का नाम आ रहा है. कहीं जोधपुर की घटना से भी इसका संबंध न हो इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए. शेखावत ने कहा कि जांच बिना दबाव के और तेज गति से होनी चाहिए. शेखावत ने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है कि जिस भी राज्य में मजहब विशेष के लोग कांग्रेस पार्टी से छिटक रहे हैं वहां कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो रहा है. ऐसी स्थिति में प्रदेश में हो रही घटनाओं को पार्टी बचाए जाने के परोक्ष में देखा जाना चाहिए.