राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शेखावत का CM गहलोत पर पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे, उससे झलक रही उनकी हताशा

गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री के दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा (Gajendra Singh Shekhawat counter attack on CM Ashok Gehlot) कि मुख्यमंत्री जिस भाषा में बोल रहे हैं, उससे लगता है की वे हताश हैं. उनकी मानसिकता का खामियाजा प्रदेश भुगत रहा है.

Gajendra Singh Shekhawat on Rajasthan CM
गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : Apr 11, 2022, 7:14 AM IST

जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर में दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस भाषा में बोल रहे हैं, उससे लगता है कि वे हताश हैं. दो साल पहले उनकी सरकार जिस तरह से होटलों में बंद थी और वे जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, आज भी उसी भाषा में बात कर रहे हैं. जिन शब्दों का इस्तेमाल उन्होंने किया है, उसमें उनकी उम्र झलकने लगी है.

ईआरसीपी पर पाली में मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा (Gajendra Singh Shekhawat counter attack on CM Ashok Gehlot) राजस्थान सरकार के मुखिया, यदि टेबल पर बैठकर सिर्फ मध्य प्रदेश से बात कर लें तो सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी. मैंने इस विषय पर विमर्श करने के लिए उन्हें दो बार दिल्ली में आमंत्रित किया. जयपुर में भी बैठक करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं. फिर वे दो वर्षों तक कोविड के बहाने घर में बंद रहे.

गजेंद्र सिंह शेखावत का मुख्यमंत्री पर पलटवार

मध्य प्रदेश जिस विषय को लेकर गतिरोध पर अड़ा है, उसके लिए राजस्थान को साथ बैठना ही (Gajendra Singh Shekhawat in Jodhpur) होगा. गहलोत सरकार की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए शेखावत ने कहा, काम करना अलग बात है और काम की चर्चा करके उस पर राजनीति करना अलग. कांग्रेस सरकार कितना काम करती है, ये सब देख रहे हैं. उनके इसी मानसिकता का खामियाजा पूरा राजस्थान भुगत रहा है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर ली चुटकी, पूछा- वो राजनीति नहीं छोड़ रहे क्या?

मुख्यमंत्री ने शेखावत पर लगाए थे ये आरोप:गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने रविवार को बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए शेखावत पर आरोप लगाया था कि गत वर्ष सरकार गिराने के प्रयास में सबसे अहम भूमिका उनकी थी. अमित शाह के साथ मिलकर उन्होंने ही पूरी प्लानिंग की थी. उनको शर्म नहीं आई कि जोधपुर का एक एमएलए जो मुख्यमंत्री बना है, उसे हटाना चाहते थे. साथ ही गहलोत ने शेखावत पर चुटकी लेते हुए कहा था कि वो राजनीति नहीं छोड़ रहे क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details