जोधपुर.अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बीजेपी जोधपुर की प्रक्षिशण कार्यशला से पहले स्टील भवन में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश भर में लोगों ने नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुए जिला पंचायत और पालिका चुनावों में भी राज्य की जनता ने कांग्रेस सरकार को नकारा है. कांग्रेस द्वारा तमाम भ्रामक परिस्थितियां उत्पन्न करने के बावजूद राज्य की जनता ने बीजेपी को एकतरफा बहुमत देकर विजयी बनाया. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि चार सीटों पर उप चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी.