राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जी सुरक्षा चाहिए, संदेश नहीं : शेखावत - Gajendra Singh Shekhawat

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान में महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है. शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से गहलोत सरकार पर कटाक्ष किया है.

गहलोत सरकार  जोधपुर न्यूज  Jodhpur News  Gehlot Government  Gajendra Singh Shekhawat tweet  Gajendra Singh Shekhawat
'मुख्यमंत्री जी सुरक्षा चाहिए'

By

Published : Mar 8, 2021, 10:22 PM IST

जोधपुर.गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) पर राजस्थान में महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है. शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

शेखावत ने कहा, आज जोधपुर, धौलपुर और अलवर से महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हिंसा के समाचार हैं. गहलोत जी ने महिला उत्थान पर हमेशा की तरह सिर्फ संदेश ही दिया. मुख्यमंत्री जी सुरक्षा चाहिए, संदेश नहीं.

यह भी पढ़ें:राजे की देव दर्शन यात्रा, 340 सीढ़ियां चढ़कर की केदारनाथ मंदिर में पूजा, 50 हजार रुपए के सिक्कों से हुआ तुलादान

शेखावत ने हमेशा की तरह ही ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर हमले करते हुए लिखा है. राज्य में बिजली दरों में बढ़ोतरी पर शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने बिजली के दाम 1.50 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाकर अपनी महिला उत्थान नीति का एक और नमूना दिया है. बढ़ी हुई बिजली की कीमत का असर घर के बजट पर पड़ता है और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ संदेश देने वाली राजस्थान सरकार के राज में अब घरेलू बजट भी असुरक्षित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details