जोधपुर.सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि जोधपुर की जनता इंसाफ चाहती है.जनता जानना चाहती है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है?
शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जोधपुर से आंखें फेर रखी है, क्योंकि जोधपुर ने उनकी अनुचित बात नहीं मानी. अपने बयान में शेखावत ने अशोक गहलोत को पूरे राज्य के मुखिया बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में जनता उन्हें रक्षक की तरह देखती है. लेकिन विडंबना है कि इस समय में भी उन्हें राजनीति दिखाई दे रही है.
यह भी पढें-विरोधियों को गहलोत की सीख: कोरोना संकट में एकजुटता जरूरी, उसके बाद यही घोड़े और यही मैदान
शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत से भेदभाव ना करने का निवेदन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस यह सोचती है कि जोधपुर की जनता राज्य सरकार के पक्षपातपूर्ण व्यवहार को नहीं देख रही है तो वे भ्रम में हैं. जनता जनार्दन भली-भांति जानती है कि संकट के इस दौर में कौन उसके साथ खड़ा है और कौन धोखा दे रहा है. उन्होंने आग्रह किया कि मुख्यमंत्री जी चाहे जोधपुर में केंद्र से सेना बुलवाएं, लेकिन कोरोना को फैलने से रोके.
उन्होंने सवाल उठाया कि लॉकडाउन की पालना में प्रशासन नाकाम है या किसी के निर्देशों के आगे बेबस है. आखिर ऐसी क्या गलती हुई जोधपुर की जनता से, जिसका परिणाम उन्हें इस संकट के समय में भुगतना पड़ रहा है.