राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शेखावत ने मुख्यमंत्री से किया सवाल, जोधपुर की जनता से सौतेला व्यवहार क्यों? - corona in jodhpur

गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री पर जोधपुर की जनता से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने संसदीय क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

गजेंद्र सिंह शेखावत न्यूज, अशोक गहलेत न्यूज, जोधपुर न्यूज, jodhpur news, gajendra singh shekhawat, ashok gehlot news, corona in jodhpur, जोधपुर में कोरोना
शेखावत ने मुख्यमंत्री से किया सवाल

By

Published : May 6, 2020, 9:23 PM IST

जोधपुर.सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि जोधपुर की जनता इंसाफ चाहती है.जनता जानना चाहती है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है?

शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जोधपुर से आंखें फेर रखी है, क्योंकि जोधपुर ने उनकी अनुचित बात नहीं मानी. अपने बयान में शेखावत ने अशोक गहलोत को पूरे राज्य के मुखिया बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में जनता उन्हें रक्षक की तरह देखती है. लेकिन विडंबना है कि इस समय में भी उन्हें राजनीति दिखाई दे रही है.

यह भी पढें-विरोधियों को गहलोत की सीख: कोरोना संकट में एकजुटता जरूरी, उसके बाद यही घोड़े और यही मैदान

शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत से भेदभाव ना करने का निवेदन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस यह सोचती है कि जोधपुर की जनता राज्य सरकार के पक्षपातपूर्ण व्यवहार को नहीं देख रही है तो वे भ्रम में हैं. जनता जनार्दन भली-भांति जानती है कि संकट के इस दौर में कौन उसके साथ खड़ा है और कौन धोखा दे रहा है. उन्होंने आग्रह किया कि मुख्यमंत्री जी चाहे जोधपुर में केंद्र से सेना बुलवाएं, लेकिन कोरोना को फैलने से रोके.

उन्होंने सवाल उठाया कि लॉकडाउन की पालना में प्रशासन नाकाम है या किसी के निर्देशों के आगे बेबस है. आखिर ऐसी क्या गलती हुई जोधपुर की जनता से, जिसका परिणाम उन्हें इस संकट के समय में भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details