राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीतिक दलों की फंडिंग दो नंबर के रुपए से होती हैः मुख्यमंत्री गहलोत

देश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि दो नंबर के रुपए और ब्लैक मनी से चुनाव जीतकर सरकार बनाने वालों से करप्शन खत्म करने की उम्मीद रखना बेईमानी है. गहलोत ने कहा कि देश की सभी पार्टियां ब्लैक मनी से ही चुनाव लड़ती है और ब्लैक मनी से सरकारी बनाती है, ऐसे में भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा.

सीएम गहलोत न्यूज, CM Gehlot News
सीएम गहलोत

By

Published : Dec 7, 2019, 8:05 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि दो नंबर के रुपए और ब्लैक मनी से चुनाव जीतकर सरकार बनाने वालों से करप्शन खत्म करने की उम्मीद रखना बेईमानी है. गहलोत ने कहा कि देश की सभी पार्टियां ब्लैक मनी से ही चुनाव लड़ती है और ब्लैक मनी से सरकारी बनाती है, ऐसे में भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा. यह बातें सीएम गहलोत ने राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन के लोकार्पण के मौके पर कहा.

राजनीतिक दलों की फंडिंग दो नंबर के रुपए से होती है

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं 45 साल से राजनीति में हूं और यह सब देख रहा हूं. इसलिए मेरे से ज्यादा इस बारे में कोई नहीं बता सकता. उन्होंने कहा कि जब तक राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग जो दो नंबर के रुपए से होती है वह बंद नहीं होगी तब तक करप्शन खत्म नहीं हो सकता. गहलोत ने राजनीति की अर्थव्यवस्था का खुलासा करते हुए इस समारोह में एक के ऊपर एक कई वार किए.

पढ़ें- राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश जोधपुर में है तो हाईकोर्ट के खाली पदों को भरने के लिए भी प्राथमिकता तय होगीः सीएम गहलोत

राजस्थान हाई कोर्ट के नए भवन के लोकार्पण मौके पर गहलोत ने भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि यह किसी विशेष पार्टी के लिए नहीं कह रहा हूं. सभी राजनीतिक पार्टियां ब्लैक मनी से ही चंदा प्राप्त करती है चाहे वह बोंड के रूप में हो या चंदे के रूप में हो. गहलोत ने कहा कि यहां बैठे सभी न्यायाधीशों से मेरा आग्रह है कि वह स्वप्रेरित संज्ञान ले या फिर वकील इसको लेकर जनहित याचिका लगाए क्योंकि जब तक इस पर नियंत्रण नहीं होगा देश में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता.

गहलोत ने कहा कि यह बात मेरे मन में वर्षों से थी कि मैं इस पर कभी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिलकर चर्चा करूं. लेकिन आज सुनहरा मौका था जब राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश सहित देश के अन्य न्यायाधीश और विद्वान मौजूद हैं तो मैं अपनी बात कह रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details