जोधपुर. जिले के रातानाड़ा स्थित माहेश्वरी भवन में भाजपा जिला संगठन की ओर से राम मंदिर निर्माण समपर्ण निधि के संग्रहण को लेकर एक वृहत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग के समुदाय ने भी 25 लाख रुपए का सहयोग करते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. वहीं, गुलाबचंद सालेचा परिवार ट्रस्ट ने 31 लाख रुपए समर्पित किए. बैठक में कुल सवा दो करोड़ की राशि समर्पित की गई.
इस अवसर पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में हर भारतीय का योगदान हो. कोई भी इस पुनीत कार्य में पीछे नहीं रहे क्योंकि यह अवसर जीवन में पहली और आखिरी बार आएगा. श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के राष्ट्रव्यापी महाअभियान के अंतर्गत सनातन संस्कृति के आधार बिंदु प्रभु श्रीराम का मंदिर जन्म स्थान पर बने, इस आकांक्षा के साथ लाखों-लाख लोगों ने बलिदान दिया.