राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा की बैठक में कुल सवा दो करोड़ की निधि समर्पित - Construction of ram temple

जोधपुर में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कुल सवा दो करोड़ रुपए निधि समर्पित किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में हर भारतीय का योगदान होना चाहिए.

Support for construction of Ram temple,  Construction of ram temple
राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा की बैठक में कुल सवा दो करोड़ की निधि समर्पित

By

Published : Jan 20, 2021, 11:04 PM IST

जोधपुर. जिले के रातानाड़ा स्थित माहेश्वरी भवन में भाजपा जिला संगठन की ओर से राम मंदिर निर्माण समपर्ण निधि के संग्रहण को लेकर एक वृहत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग के समुदाय ने भी 25 लाख रुपए का सहयोग करते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. वहीं, गुलाबचंद सालेचा परिवार ट्रस्ट ने 31 लाख रुपए समर्पित किए. बैठक में कुल सवा दो करोड़ की राशि समर्पित की गई.

राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा की बैठक में कुल सवा दो करोड़ की निधि समर्पित

इस अवसर पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में हर भारतीय का योगदान हो. कोई भी इस पुनीत कार्य में पीछे नहीं रहे क्योंकि यह अवसर जीवन में पहली और आखिरी बार आएगा. श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के राष्ट्रव्यापी महाअभियान के अंतर्गत सनातन संस्कृति के आधार बिंदु प्रभु श्रीराम का मंदिर जन्म स्थान पर बने, इस आकांक्षा के साथ लाखों-लाख लोगों ने बलिदान दिया.

पढ़ें-खुद को राम का वंशज बताते हुए मेहराजुद्दीन खान ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया सहयोग

उन्होंने कहा कि भारत भूमि पर जन्मे किसी भी समुदाय या संप्रदाय के लोगों को स्वतः प्रेरणा से राममंदिर के लिए सहयोग करना चाहिए, ऐसा मेरा विश्वास है. प्रांत प्रचारक योगेन्द्र ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्म स्थल पर मन्दिर निर्माण को लेकर 500 वर्ष से चल रहे संघर्ष के इतिहास का विस्तार से वर्णन किया.

मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि इकबाल सौदागर ने बताया कि उनकी संस्था ने ₹51000 का सहयोग दिया. इसके अलावा अन्य लोगों ने लाखों रुपए का सहयोग दिया है और हमारा प्रयास है कि मुस्लिम समाज जोधपुर से भगवान राम के मंदिर निर्माण में 2 करोड़ रुपए का सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details