जोधपुर.कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर सेंट्रल जेल जिसे देश की दूसरी सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है. वहां कैदी कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आए, इसके लिए जेल प्रशासन द्वारा जोधपुर सेंट्रल जेल के गेट के बाहर फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.
जोधपुर जेल में लगाई फुल बॉडी सेनेटाइजर मशीन बता दें कि अब जेल में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति सैनिटाइज होकर ही जेल में प्रवेश कर सकेगा और जेल में बंद कैदियों का बचाव हो सकेगा. जोधपुर सेंट्रल जेल के जेलर स्वरूप सिंह के अनुसार जोधपुर सेंट्रल जेल के कर्मचारियों द्वारा प्रयास कर इस मशीन को लगवाया गया. शनिवार को जेल सुपरिटेंडेंट कैलाश त्रिवेदी द्वारा विधिवत तरीके से मशीन का उद्घाटन भी किया गया.
बता दें कि जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर अलग-अलग शिफ्ट में होमगार्ड ड्यूटी करते हैं. साथ ही अलग-अलग सामान को लाने और ले जाने वाले अन्य आदमी भी जेल के अंदर बाहर आते रहते हैं. बाहर से आने वाले व्यक्ति से कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए जेल प्रशासन द्वारा जेल के मुख्य द्वार के पास ही फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जिससे कि जेल में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति पूरी तरह सैनेटाइज होकर ही जेल में प्रवेश लेगा.
यह भी पढ़ें.जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध
वहीं जेल से वापस अपनी ड्यूटी खत्म करके आने के पश्चात होमगार्ड सैनिटाइज होकर ही घर पर जाएगा. देखा जाए तो जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की कोरोना से सुरक्षा को जेल प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो रखा है.