जोधपुर.अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी से उतरने की आशंका लिए एक युवा शेअर इन्वेस्टर (Stock Investor Robbed In Jodhpur) ने सस्ती अमेरिकन क्रिप्टोकरंसी खरीदने के चक्कर में अपनी जमा पूंजी के 6 लाख रुपये झांसेबाजों के चक्कर में डुबो दिए. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र निवासी युवक ने ऑनलाइन हुए फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया है.
सस्ती क्रिप्टोकरंसी यूएसडीटी
युवक दिक्षित वैष्णव ने बताया कि 29 नवंबर को उसके पास एक अनजान नंबर से एसएमएस आया और सस्ती क्रिप्टोकरंसी यूएसडीटी देने की बात कही. उसके बाद दीक्षित का उस व्यक्ति से संपर्क भी हुआ व्यक्ति ने खुद को यह काम करने वाले बड़ी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए अपने आई कार्ड भी भेजें और वीडियो कॉलिंग करने की बात कही. लेकिन सही ढंग से वीडियो कॉलिंग नेटवर्क का बहाना कर नहीं किया.
यह भी पढ़ें - सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जापानी क्रिप्टो करेंसी ऐप से उड़ाए ₹6.70 करोड़, गिरफ्तार
दीक्षित उस व्यक्ति की बात तो मैं आ गया, उसने सबसे पहले 71 रुपये में एक यूएसडीटी देने की बात कही. जो उस दिन के भाव से सस्ती थी. इस पर दीक्षित ने उसे 4 हजार यूएसडीटी देने का कहा. इसके लिए थोड़ा अमाउंट ट्रांसफर कर दिया. लेकिन क्रिप्टोकरंसी नहीं मिली (Robbery With Stock Investor In Jodhpur) और उसके बाद वह व्यक्ति अलग-अलग नंबर से कॉल कर बहाने बनाने लगा और कहने लगा कि आज बहुत तेज हो गए हैं आज उपलब्ध नहीं है. अगर आपको लेनी है तो पूरा अमाउंट देना होगा. इस तरह टुकड़ों-टुकड़ों में दिक्षित से 29 और 30 नबम्बर को कुल 6 लाख रुपए ले लिए लेकिन एक भी क्रिप्टोकरंसी नहीं दी. इसके बाद दीक्षित उससे संपर्क करता रहा लेकिन कुछ दिनों बाद उसने अपने सभी फोन बंद कर लिए आखिरकार पुलिस की शरण लेनी पड़ी.
यह भी पढ़ें - Cryptocurrency Regulation : वित्त मामलों के संसदीय पैनल ने हितधारकों से की मुलाकात
क्या है यूएसडीटी
यूएसडीटी एक ब्लॉकचेन बेस्ड क्रिप्टोकरंसी (Blockchain Based Cryptocurrency) है लेकिन बिटकॉइन नहीं है. इसके भाव अमेरिकी डॉलर के आस-पास रहते हैं और इसे वर्तमान में सुरक्षित निवेश भी माना जाता है. इसलिए लोग इसकी ओर आकर्षित होते हैं.