राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : 'ड्रीम गर्ल' के चक्कर में लुटा दिए 50 लाख रुपए, कभी संजना तो कभी अमित शाह बनकर करता था बात

पीड़ित युवक जिसे लड़की समझ रहा था वो ड्रीम गर्ल निकली, यानी लड़का. जिसके प्यार में आसक्त हो उसने 50 लाख रुपए का भारी-भरकम खर्चा तक कर दिया. लेकिन जब हकीकत से रू-ब-रू हुआ तो होश फाख्ता हो गए. ये कहानी पूरी फिल्मी है...सुनेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे.

fraud with jodhpur businessman, आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल
fraud with jodhpur businessman ravi

By

Published : Dec 17, 2019, 11:42 PM IST

जोधपुर.आपने आयुष्मान खुराना की 3 माह पहले आई फिल्म ड्रीम गर्ल तो देखी होगी. जिसमें आयुष्मान खुराना एक कॉल सेंटर में लड़की बनकर लड़कों को कैसे बहलाता है. ऐसा ही एक मामला दो दिन पूर्व जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में दर्ज हुआ था जहां पीड़ित युवक रवि ने सिद्धार्थ पर लड़की ने नाम से ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में शातिर ठग को मध्यप्रदेश के हरदा से गिरफ्तार किया है. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने आरोपी सिद्धार्थ को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जिसके बाद पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं. वहीं खुद पीड़ित ने अपने साथ हुई इस जालसाजी के बारे में बताया है.

जोधपुर के व्यापारी के साथ हुआ धोखा, जिसे संजना समझ करता था बात वो निकला सिद्धार्थ, लाखों रुपए भी ठगे

ये है पूरी फिल्मी कहानी
दरअसल ये कहानी पूरी फिल्मी है...सुनेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे. पीड़ित युवक जिसे लड़की समझ रहा था वो लड़का निकला. जिसके प्यार में आसक्त हो उसने 50 लाख रुपए का भारी-भरकम खर्चा तक कर दिया. जोधपुर निवासी रवि का कहना है कि संजना जो दिल्ली निवासी सिद्धार्थ की बहन है. उससे वह पिछले 2 साल से फोन पर बातें कर रहा था. उसे संजना से प्यार हो गया था और उसे शॉपिंग कराने से लेकर तमाम खर्चे भी वह उठा रहा था. लेकिन उसने कभी संजना को नहीं देखा नहीं था. और ना ही वीडियो कॉल पर कभी बात की थी.

कुछ समय बाद जब पीड़ित लड़के रवि को शक हुआ तब उसने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद भी पीड़ित को यकीन नहीं हुआ कि संजना एक काल्पनिक पात्र है. जिसके लिए वो बेकरार रहता था. जब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस इस मामले की तह तक गई तो सामने आया असली सच.

पढे़ंःअभिनेत्री पायल रोहतगी को मिली जमानत, नेहरू परिवार पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

दरअसल रवि जिस संजना से बात कर रहा था वो सिद्धार्थ ही था. जो आवाज बदलकर रवि के जज्बातों से खेल रहा था और उसके पैसों से ऐश काट रहा था. लेकिन रवि ये बात दो साल तक समझ ही नहीं पाया और इस बीच उसने अपनी ड्रीम गर्ल को पाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए.

खुद को बताया देश का गृह मंत्री
इतना ही नहीं सिद्धार्थ खुद को संजना का भाई बताने के साथ-साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी बताता था और संजना का ख्याल रखने की बातें करता था. इस मकड़जाल में रवि इस कदर झांसे में आया कि उसे खुद के साथ हो रही ठगी का अहसास तक नहीं हुआ.

पढे़ंःस्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर

और भी हो सकते हैं इस 'संजना' के शिकार
जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ओझा का कहना है कि आरोपी सिद्धार्थ को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. आरोपी युवक सहित परिवादी को आमने-सामने बैठाकर क्रॉस एग्जामिन करने के बाद सिद्धार्थ ने इस बात को कबूला है कि वो ही संजना बनकर रवि से बात करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी सिद्धार्थ के शिकार कई और लोग भी हो सकते हैं. इसको लेकर अलग-अलग तिथियों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details