जोधपुर.आपने आयुष्मान खुराना की 3 माह पहले आई फिल्म ड्रीम गर्ल तो देखी होगी. जिसमें आयुष्मान खुराना एक कॉल सेंटर में लड़की बनकर लड़कों को कैसे बहलाता है. ऐसा ही एक मामला दो दिन पूर्व जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में दर्ज हुआ था जहां पीड़ित युवक रवि ने सिद्धार्थ पर लड़की ने नाम से ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में शातिर ठग को मध्यप्रदेश के हरदा से गिरफ्तार किया है. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने आरोपी सिद्धार्थ को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जिसके बाद पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं. वहीं खुद पीड़ित ने अपने साथ हुई इस जालसाजी के बारे में बताया है.
ये है पूरी फिल्मी कहानी
दरअसल ये कहानी पूरी फिल्मी है...सुनेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे. पीड़ित युवक जिसे लड़की समझ रहा था वो लड़का निकला. जिसके प्यार में आसक्त हो उसने 50 लाख रुपए का भारी-भरकम खर्चा तक कर दिया. जोधपुर निवासी रवि का कहना है कि संजना जो दिल्ली निवासी सिद्धार्थ की बहन है. उससे वह पिछले 2 साल से फोन पर बातें कर रहा था. उसे संजना से प्यार हो गया था और उसे शॉपिंग कराने से लेकर तमाम खर्चे भी वह उठा रहा था. लेकिन उसने कभी संजना को नहीं देखा नहीं था. और ना ही वीडियो कॉल पर कभी बात की थी.
कुछ समय बाद जब पीड़ित लड़के रवि को शक हुआ तब उसने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद भी पीड़ित को यकीन नहीं हुआ कि संजना एक काल्पनिक पात्र है. जिसके लिए वो बेकरार रहता था. जब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस इस मामले की तह तक गई तो सामने आया असली सच.