राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादियों में रोटी सेकने वाली से दिलाए 7 फेरे, चार दिन बाद दुल्हन ने दूल्हे को फोन कर कहा- आपके साथ धोखा हुआ है - जोधपुर अपराध की खबरें

जोधपुर के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक दूल्हे की शादी में रोटियां सेकने वाली से शादी रचा दी गई. चार दिन बाद बिचौलिया दुल्हन को अपने साथ ले गया जिसके बाद दुल्हन ने खुद फोन कर दूल्हे के साथ हुए धोखे के बारे में बताया. पढ़ें ये पूरी खबर...

fake wedding in jodhpur, jodhpur crime news, जोधपुर में लुटेरी दुल्हन
fake wedding in jodhpur, jodhpur crime news, जोधपुर में लुटेरी दुल्हन

By

Published : Dec 25, 2020, 1:56 PM IST

जोधपुर.जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक दुल्हन शादी के चार दिन बाद ही भाग गई. खास बात यह है कि इस दुल्हन से विवाह के लिए युवक के परिवार ने बिचौलिए को साढे तीन लाख रुपए दिए. जबकि पूरे विवाह पर करीब दस लाख रुपए खर्च हुए. लेकिन शादी के चार दिन बाद ही पीहर गई दुल्हन ने दूल्हे द्वारा गिफ्ट किए गए फोन से कॉल कर कहा कि मैं तो शादी विवाह में सब्जी-पूरी बनाने पूरी बनाने वाली हूं.

भीलवाड़ा से नागौर शादी में रोटियां पूरी बनाने के काम से आई थी. इसके लिए एक हजार रुपए प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई थी. लेकिन गंगासिंह ने मुझे धमकी देकर शादी करवाई है. वह मुझे भीलवाड़ा छोड़ कर चला गया है आपके साथ धोखा हुआ है. यह सुनते ही दूल्हे के पैरों के तले से जमीन खिसक गई.

शादी के बाद दुल्हन की तस्वीर

पढ़ेंःउदयपुर में सामूहिक हत्याकांड : पत्नी और 4 बेटों की हत्या कर खुद भी फंदे से झूला

उसने आनन-फानन में यह बात परिजनों को बताई. परिजनों ने बिचौलिए गंगासिंह को फोन लगाया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला. कुछ दिन तलाश करने परनहीं मिला तो मतोड़ा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. युवक व उसके परिजन इस विवाह से दस लाख रुपए के कर्ज के तले भी दब गए हैं.

मतोड़ा थाना अंतर्गत इंदों का बास निवासी युवक उमेदसिंह ने पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले उसके पास भंवरसिंह व अर्जुनसिंह शादी का रिश्ता लेकर आए थे. दूसरे दिन नागौर जिल के जायल तहसील के मागलोद निवासी गंगासिंह के साथ सभी लोग आए. और कहा कि मागलोद में फूलसिंह की बेटी पिंकू कंवर से विवाह करवा देंगे. इसके बाद लडकी को देखकर 500 रुपए शगुन भी दे दिया. 7 दिसंबर को गंगासिंह आया और कहा कि फूलसिंह की आर्थिक स्थिति कमजोर है इसलिए आपको साढ़े तीन लाख रुपए देने होंगे. इसके चलते उसे दो लाख रुपए दिए गए.

जोधपुर में दूल्हे के साथ हुआ धोखा

गाजे-बाजे के साथ हुई थी शादी

11 दिसंबर को बारात लेकर बुलाया. साथ ही कहा कि इस रिश्ते की बात किसी को बताना मत. पुलिस ने रिपोटर् दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.खेत में करवाए फेरे11 दिसंबर को अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर नगौर पहुंचे तो गंगासिंह ने फोन पर कहा कि घर में किसी की मौत हो गई है. इसलिए मागलोद में मेरे घर पर फेरे होंगे. वहां आजाओ. जहां पहुंचने पर गंगासिंह ने बकाया डेढ़ लाख रुपए युवक के मामाजी से लिए. साथ ही शादी में दुल्हन के लिए जेवरात भी लिए. खेत में ही फेरे करवाए.

पढ़ेंःपति ने Facebook पर फोटो अपलोड कर की अश्लील टिप्पणी, पत्नी ने थाने में दर्ज कराया मामला

शादी के बाद लड़की दो दिन साथ रही. लेकिन दो दिन बाद गंगासिंह उसे लेने आ गया. लेकिन युवक अगले दिन ही अपनी दुल्हन को वापस लेकर आ गया. लेकिन इसके दो दिन बाद गंगासिंह वापस आया और कुछ बहाना बनाकर दुल्हन को वापस ले गया. इस दौरान युवक ने अपनी प​त्नी को एक मोबाइल गिफ्ट किया था.

19 दिसंबर को खुली पोल

19 दिसंबर को उमेदसिंह के पास एक महिला का फोन आया जिसने अपना नाम कांता बताया. उसने कहा कि आपके साथ गंगासिंह ने धोखा किया है. मुझे डराकर शादी करवाई. जबकि मैं तो ​शादी विवाह में रोटी बनाने का काम करती हूं. इसके लिए एक हजार रुपए प्रतिदिन लेती हूं. मुझे इसी काम के लिए लाया गया था. आपके घर से मिली सोना व चांदी सब गंगासिंह ने मुझसे छीन ली ओर मुझे अपने घर भीलवाड़ा छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details