जोधपुर.जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक दुल्हन शादी के चार दिन बाद ही भाग गई. खास बात यह है कि इस दुल्हन से विवाह के लिए युवक के परिवार ने बिचौलिए को साढे तीन लाख रुपए दिए. जबकि पूरे विवाह पर करीब दस लाख रुपए खर्च हुए. लेकिन शादी के चार दिन बाद ही पीहर गई दुल्हन ने दूल्हे द्वारा गिफ्ट किए गए फोन से कॉल कर कहा कि मैं तो शादी विवाह में सब्जी-पूरी बनाने पूरी बनाने वाली हूं.
भीलवाड़ा से नागौर शादी में रोटियां पूरी बनाने के काम से आई थी. इसके लिए एक हजार रुपए प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई थी. लेकिन गंगासिंह ने मुझे धमकी देकर शादी करवाई है. वह मुझे भीलवाड़ा छोड़ कर चला गया है आपके साथ धोखा हुआ है. यह सुनते ही दूल्हे के पैरों के तले से जमीन खिसक गई.
पढ़ेंःउदयपुर में सामूहिक हत्याकांड : पत्नी और 4 बेटों की हत्या कर खुद भी फंदे से झूला
उसने आनन-फानन में यह बात परिजनों को बताई. परिजनों ने बिचौलिए गंगासिंह को फोन लगाया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला. कुछ दिन तलाश करने परनहीं मिला तो मतोड़ा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. युवक व उसके परिजन इस विवाह से दस लाख रुपए के कर्ज के तले भी दब गए हैं.
मतोड़ा थाना अंतर्गत इंदों का बास निवासी युवक उमेदसिंह ने पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले उसके पास भंवरसिंह व अर्जुनसिंह शादी का रिश्ता लेकर आए थे. दूसरे दिन नागौर जिल के जायल तहसील के मागलोद निवासी गंगासिंह के साथ सभी लोग आए. और कहा कि मागलोद में फूलसिंह की बेटी पिंकू कंवर से विवाह करवा देंगे. इसके बाद लडकी को देखकर 500 रुपए शगुन भी दे दिया. 7 दिसंबर को गंगासिंह आया और कहा कि फूलसिंह की आर्थिक स्थिति कमजोर है इसलिए आपको साढ़े तीन लाख रुपए देने होंगे. इसके चलते उसे दो लाख रुपए दिए गए.