जोधपुर.जिले में ऑनलाइन ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन जोधपुर शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में ठगी के मामले सामने आ रहे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है. यहां एक क्रेडिट कार्ड चालू करवाने के नाम पर एक सरकारी कर्मचारी से 98 हजार रुपये की ठगी की गई है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जोधपुर के सदर कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:जयपुर: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले स्कूल संचालक सहित 2 लोग गिरफ्तार
सदर कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार हाथीराम का ओडा क्षेत्र में रहने वाले रणवीर सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई. उसमें बताया कि वो हाईकोर्ट में सरकारी कर्मचारी है और उन्होंने एक एडमिट कार्ड के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्लाई कर रखा था. कार्ड मिलने के बाद ही एक युवक का उसके मोबाइल पर फोन आया और उसने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड चालू करने का कहा. साथ ही बैंक डिटेल की जानकारी ली.
पढ़ें:धौलपुर: राजाखेड़ा में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के प्रयास की घटना, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
पुलिस के मुताबिक अज्ञात ठग के झांसे में आकर पीड़ित ने उसे क्रेडिट कार्ड और बैंक डिटेल की सभी जानकारी दे दी. उसके बाद पीड़ित के खाते से अलग-अलग किस्तों में 98 हजार रुपये निकल गए. इसके बाद पीड़ित युवक बैंक भी पहुंचा और पैसे रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक पैसे ट्रांसफर हो चुके थे. पीड़ित युवक ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.