जोधपुर.सरकारी योजनाओं के नाम पर एक बार फिर से ठग सक्रिय हो गए हैं. खासतौर से केंद्र की योजनाओं में भागीदारी बनाने के नाम पर लोग ठगे जा रहे हैं. जोधपुर शहर और ग्रामीण एरिया के सात लोगों से कुछ लोगों ने केंद्र सरकार की गरीबों के घर तक गैस का कनेक्शन पहुंचाने वाली 'उज्जवला गैस योजना' के नाम पर केंद्रीय उज्जवला केंद्र, महिला पुर्नवास केंद्र, वृद्ध एवं विकलांगों को लेकर केंद्र सरकार के जरिए अलग-अलग केंद्र खोलने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.
गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर ठगी खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) निवासी आरोपियों ने बीजेपी समर्थित भारतीय समर्पित दल का राष्ट्रीय महासचिव बताते हुए अमित शाह से अपनी नजदीकियां बताई. इससे प्रभावित होकर ठगों ने पीड़ितों से गांवों में केंद्र खोलने की एजेंसी दिलवाने के नाम पर एक लाख साठ हजार रुपए ले लिए. यह भुगतान नकद और चेक के जरिए हुआ. आरोपियों ने दो लाख रुपए का चेक यह कहकर लिया कि केंद्र आवंटन होने के बाद यह राशि वापस उठा लेना.
यह भी पढ़ें:जागते रहो: व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर भी हो सकती है ठगी, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
पुलिस ने बताया कि जोधपुर हाउसिंग बोर्ड निवासी त्रिलोकचंद्र, सूथला निवासी जवानबन गोस्वामी, भोपालगढ़ निवासी सहीराम, चौपासनी निवासी दीक्षा जोया, राजीव धारू, पाल रोड निवासी नरेंद्र पंडित और चौपासनी निवासी शकिल खान ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) निवासी देवानंद शर्मा उर्फ देव शर्मा और अमर बहादुर शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया कि योजनाओं के केंद्र आवंटन करने के नाम पर दोनों ने एक लाख साठ हजार रुपए गत वर्ष जुलाई में लिए थे. लेकिन लंबे समय तक कोई काम नहीं होने और पहले टाल-मटोल और बाद में फोन बंद करने और बात नहीं करने की स्थिति हुई. अंतत: दोनों आरोपियों ने पीड़ितों से कहा कि सरकारी काम है, देर लगती है जल्दी है तो आप दो लोग दिल्ली आ जाओ और नकद रुपए ले जाओ.
यह भी पढ़ें:उत्तर भारत का 'जामताड़ा' बना मेवात क्षेत्र, शातिरों ने ऑनलाइन ठगी को बनाया हथियार...5 माह में 225 बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि ठगों की बातों मे आकर दो लोग दिल्ली चले गए. दिल्ली पहुंचने पर आरोपियों से संपर्क करना चाहा तो पहले फोन नहीं उठाया और बाद में स्वीच ऑफ कर दिया. इसके बाद जोधपुर लौटकर मामला दर्ज करवाया. देवनगर थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि त्रिलोक चंद ने रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपियों ने बीजेपी नेता अमित शाह के नाम पर उन्हें प्रभावित कर रुपए लिए, जिससे केंद्रीय योजनाओं की फ्रेंचाइजी दिलानी थी. आरोपियों के खिलाफ धारा- 420 में मामला दर्ज किया गया है.