जोधपुर. शहर के राजीव गांधी नगर थाना में एक व्यक्ति ने अपने साथ विवाह में धोखाधड़ी होने का मामला दर्ज करवाया है. यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है कि भरत जोशी का विवाह 1 वर्ष पहले हुआ था. भरत जोशी ने अपने लिए संगम मेट्रोमोनियल साइट पर रसिका शर्मा नाम की लड़की पसंद की थी. जिस के संपर्क में आने के बाद उन्होंने तय किया कि वह विवाह के बंधंन में बंधेंगे.
जून 2019 में दोनों का विवाह हो गया. विवाह होने के बाद भरत को पता चला कि जिस लड़की से उसकी शादी हुई है, वह रसिका शर्मा नहीं उसका नाम सीमा शर्मा है. इससे भारत को काफी धक्का लगा और उसके बाद उसने पूरी जानकारी जुटाना शुरू की तो उसके होश उड़ गए. उसे पता चला कि सीमा शर्मा की पहले भी शादी हो चुकी थी और वह तलाक भी ले चुकी थी, लेकिन यह तथ्य भरत जोशी से पूरी तरह छुपाया गया.
पढे़ंःसीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा
इतना ही नहीं बूंदी निवासी रसिका उर्फ सीमा शर्मा ने अपने बारे में जो और अन्य जानकारियां दी, वह भी सही नहीं निकली. सब बातों का खुलासा होने के बाद सीमा शर्मा ने भरत जोशी से रुपए मांगने शुरू कर दिए और धमकाना भी शुरू कर दिया. इस बात की धमकी देने लगी कि वह दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा देगी. परेशान भरत जोशी ने न्यायालय में परिवाद दर्ज करवाया. न्यायालय ने परिवाद की विस्तृत जांच के लिए राजीव गांधी थाना नगर को निर्देशित किया है.
ज्यादती का आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनू के सूरजगढ़ पुलिस ने विवाहिता के साथ ज्यादती के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमे पुलिस ने मामला दर्ज होने के कुछ घंटो बाद ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी बलौदा गांव निवासी दलीप उर्फ दीपक है.
ज्यादती का आरोपी गिरफ्तार बता दें कि थाना इलाके की विवाहिता ने एक दिन पूर्व पुलिस थाने में अपने साथ ज्यादती का मामला दर्ज कराया था. प्रकरण दर्ज होने के बाद थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने जिला पुलिस अधिक्षक जगदीश चंद्र शर्मा से मिले निर्देशों के बाद टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद टीम ने आरोपी बलौदा गांव निवासी दलीप उर्फ दीपक को पकड़ कर उससे कढ़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर दिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उनके अन्य आपराधिक मामलों के बारे में भी पूछताछ करेगी.