जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. लॉकडाउन के बाद से ही अज्ञात ठगों द्वारा ऑनलाइन किसी न किसी तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर रातानाडा पुलिस थाना में दर्ज हुआ. जहां एक अज्ञात ने खुद को सेना का अफसर बताकर पीड़ित युवक को कार बेचने का झांसा दिया और उससे लगभग एक लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना के बाद युवक ने इस संबंध में जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
सब इंस्पेक्टर दोलाराम ने बताया कि पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर एक कार बिक्री का विज्ञापन देखा, जिस पर पीड़ित द्वारा जब कार मालिक से संपर्क किया गया तो उसने खुद को आर्मी का ऑफिसर बताया और जैसलमेर बॉर्डर इलाके में पद स्थापित होने की बात कही. साथ ही आर्मी कैंटीन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी पीड़ित को भेज दिया, जिससे पीड़ित को विश्वास हो गया और दोनों के बीच कार का सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ.