राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धोखाधड़ी! KBC में इनाम खुलने का झांसा देकर महिला से 3 लाख 95 हजार की ठगी, गहने तक बेचा - Jodhpur News

जोधपुर में निकटवर्ती मथानिया क्षेत्र के उम्मेद नगर में रहने वाली एक महिला को किसी शातिर ने केबीसी में इनाम खुलने का झांसा देकर बैंक खाते से 3.95 लाख रुपए की चपत लगा दी. शातिर ने झांसे में लेकर महिला से अपने खाते में यह राशि ट्रांसफर करवा ली. अब शातिर फोन बंद कर बैठा है. पीडि़ता की रिपोर्ट पर मथानिया थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया गया है.

prize in KBC  ओसियां न्यूज  जोधपुर न्यूज  क्राइम इन जोधपुर  राजस्थान में ठगी  धोखाधड़ी  Fraud  Cheating in rajasthan  Crime in Jodhpur  Jodhpur News  Osian News
महिला से 3 लाख 95 हजार की ठगी

By

Published : Apr 29, 2021, 8:02 PM IST

ओसियां (जोधपुर).मथानिया पुलिस थाने में केबीसी के नाम पर एक महिला से 3.95 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. महिला उम्मेद नगर गांव की रहने वाली है. पुलिस ने महिला कि रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया, उम्मेद नगर गांव निवासी लीला देवी पत्नी मुकनाराम ने थाने में रिपोर्ट पेशकर बताया. उसके पास गत 17 मार्च को अज्ञात शख्स का फोन आया और उसने केबीसी से इनाम खुलने की बात कही. तब युवक ने महिला को इनाम की रकम अलग-अलग भागों में देने की बात की. झांसे में आई लीलादेवी ने परिवार वालों से भी यह बात छुपाकर रखी. फिर महिला ने इनाम के लालच पर 19 अप्रैल तक शातिर के खातों में अलग-अलग एकाउंट नंबर में 3.95 लाख रुपए डलवा दिए.

यह भी पढ़ें:अलवर: 11 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में 1 युवती गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. केबीसी से इनाम खुलने का झांसा देकर महिला से शातिर ने लाखों रुपए ठग लिए. यहां तक की इनाम के लालच में आई महिला ने अपने सारे गहने भी बेच डाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details