जोधपुर.ऑनलाइन खरीदारी के बदले लोग ठगी का शिकार होते हैं. ओटीपी नंबर पूछ कर लोगों को ठगा जाता है, लेकिन उपचार के नाम पर भी ऑनलाइन ठगी होने का मामला जोधपुर में सामने आया है. शहर के मंडोर थाने में थाना अंतर्गत बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने अपने साथ 2 लाख से अधिक रुपए की ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि हेड कांस्टेबल ने अपनी शारीरिक समस्या का निदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन एक डॉक्टर निधि छाबड़ा व अन्य से संपर्क किया था. जिन्होंने शुरुआती दौर में गत वर्ष जुलाई में दवाई भी भेजी थी. इसके बाद हेड कांस्टेबल से डॉक्टर व उसके साथियों ने अलग-अलग टुकड़ों में 28 अगस्त तक 2 लाख 8 हजार जमा करवा लिए, लेकिन दवाई नहीं भेजी.