जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. दिन प्रतिदिन शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में आम जनता ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रही है. साथ ही पुलिस इन ऑनलाइन ठगों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के शास्त्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां एक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के उपभोक्ता के खाते से अज्ञात ठग ने लगभग पौने दो लाख रुपये की ठगी कर ली घटना के बाद जब पीड़ित को संबंध पता लगा तो उसने शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
थाने में दी रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि, कुछ दिन पहले उसे एक युवक का कॉल आया जिसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया. उसने पीड़ित से बैंक संबंधित कुछ जानकारियां मांगी उसके पश्चात पुलिस के मोबाइल पर एक मैसेज आया. जब पीड़ित ने मैसेज को खोला तो उसके बैंक अकाउंट से अलग-अलग समय में 1 लाख 89 हज़ार रुपए निकल गए. पैसा निकलने की जानकारी के बाद पुलिस को अपने साथ ठगी होना महसूस हुआ. इसके पश्चात पुलिस ने जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी. बता दें कि पुलिस ने आईटी एक्ट धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
ये पढ़ें:केंद्र द्वारा पारित कृषि बिलों का विरोध, NSUI ने PM मोदी का किया विरोध
गौरतलब है कि जोधपुर शहर और प्रदेश में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस के पास कोई सुकाग भी नहीं होता. वहीं दूसरी ओर आम लोग आसानी के ठगों के झांसे में आ जाते हैं. जिससे उनकी जमा पूंजी पलक झपकते चट हो जाती है. ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. वहीं पुलिस को भी इन मामलों में सक्रियता बरतनी चाहिए.