राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: बैंक अधिकारी बन मांगी जानकारी, क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 1.80 लाख रुपए - ठगी

नए क्रेडिट कार्ड पहुंचने के तुरंत बाद बैंक अधिकारी बनकर लोगों से क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ठगी करने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. इसमें ज्यादातर मामले आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड हैं.

jodhpur news  Fraud of 1 lakh 80 thousand  bank officer in jodhpur  जोधपुर न्यूज  जोधपुर में क्राइम  क्राइम न्यूज  ठगी  क्रेडिट कार्ड से ठगी
क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 1.80 लाख रुपए

By

Published : Mar 20, 2021, 8:41 PM IST

जोधपुर.शहर के खांडाफलसा थाने में एक ठगी का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें बताया गया है कि कमरे आलम नामक व्यक्ति को आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड मिला था. उसके कुछ दिनों बाद ही उसके पास बैंक अधिकारी का फोन आया और उससे नए क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त की गई. उसके तुरंत बाद उस कार्ड के खाते से करीब 1 लाख 80 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन हो गए.

क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 1.80 लाख रुपए

थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया, यह घटना 5 मार्च की है, जिसकी रिपोर्ट कार्ड मालिक ने हाल ही में दी है. इस पर मामला दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. आईटी एक्ट की धाराओं में साइबर एक्सपर्ट की टीम इस मामले में अनुसंधान कर रही है.

यह भी पढ़ें:झालावाड़: बैंक कर्मचारी बताकर विद्युत विभाग के कर्मचारी के खाते से उड़ाए 36 हजार रुपए

गौरतलब है जोधपुर शहर में बीते दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें नया क्रेडिट कार्ड डिलीवरी होते ही बैंक अधिकारी का फोन आता है और कार्ड की जानकारी पूछता है. इस पर लोग सामान्य रूप से सारी जानकारी बता देते हैं और कुछ देर में ही कार्ड से ट्रांजेक्शन हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details