जोधपुर. महामंदिर थाने में इस वर्ष जुलाई में विवाह के नाम पर धोखाधड़ी (fake marriage case of jodhpur) को लेकर दर्ज एक मामले में पुलिस ने 2 लाख रुपए में 2 बच्चों की मां का जोधपुर के एक शख्स से विवाह करवाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे मेरठ से पकड़ कर लाई है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित चाणक्यपुरी निवासी दिवान सिंह ने जुलाई 2021 में महामंदिर थाना क्षेत्र (Mahamandir Thana Jodhpur) निवासी प्रदीप दवे का विवाह अनु देवी से करवाया था. इस एवज में बालोतरा निवासी कैलाशदवे के मार्फत दिवानसिंह ने दो लाख रुपए लिए थे. 14 जुलाई को मेरठ में एक वकील के कार्यालय में कोविड की पालना का बहाना बनाकर विवाह संबंधी कार्रवाई पूरी करवाई गई थी.
पढ़ें- Marriage Fraud In Jodhpur : शादीशुदा शख्स ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर रचाई दूसरी शादी… फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
रजिस्टर मैरेज के बाद प्रदीप अपनी पत्नी अनु देवी को जोधपुर लेकर आया. 17 दिसंबर को जोधपुर एक होटल में अनु ने प्रदीप से कहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है उसके दो बच्चे भी हैं और अब उसे अपने घर जाना है. साथ ही धमकी दी कि अगर उसे नहीं भेजा तो वो आत्महत्या कर लेगी.
अनु की ये बातें सुन प्रदीप के होश फाख्ता हो गए. उसने तुरंत परिजनों को इस बारे में बताया. जिसके बाद कानूनी संरक्षण लेने के लिए परिवाद दर्ज करवाया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने अनुदेवी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही इस विवाह में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्त में लिया. पुलिस मुख्य आरोपी दिवान सिंह की तलाश में थी. जिसे अब पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार Fraudster Caught In Merrut) किया है. पूछताछ में पता चला है कि वो पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुका है.