जोधपुर. जिले के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे- 25 पर एक भीषण सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. हादसा भांडू-नारनाडी निकट बीती देर रात साढ़े 11 बजे के करीब हुआ. जहां कार और ट्रोले में आमने-सामने भीषण भिडंत हो गई.
एक्सिडेंट के बाद कार के उड़े परखच्चे पढ़ेंःबैंक नेटवर्क हैक कर 86 लाख रुपए नकदी निकालने के मामले में 1 नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार
टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पिता और एक पुत्र की अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में मौत हो गई. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. बोरानाड़ा थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई, एसीपी मांगीलाल राठौड़ आदि मौके पर पहुंचे, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार को मौके से हटाया गया.
पढ़ेंःकोरोना का खौफ : बुजुर्ग विधवा के शव को गांव वालों ने बाहर ही रोका, पुलिसकर्मियों ने करवाया अंतिम संस्कार
एसीपी बोरानाड़ा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे के आस पास नारनाड़ी-भांडू के बीच में क्रेटा कार और ट्रक ट्रोला के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जालोर जिले के रानीवाड़ा स्थित धामसिंह निवासी महिपाल सिंह पुत्र छैल सिंह के रूप में हुई है. छैलसिंह ठेकेदारी का कार्य करता था. उसका डिगाडी विष्णु नगर में मकान है. दो बच्चों की उम्र करीबन 4-5 साल है जबकि तीसरे बच्चे की उम्र दस साल के आस पास है. शवों को एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. गुरुवार की सुबह अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.