जोधपुर.राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी ई-मित्र किओस्क को खोलने के निर्देश दिए थे. ताकि मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना सहित अन्य सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिल सके. जोधपुर में कुछ ई-मित्र संचालक ज्यादा राशि वसूल रहे थे. जिसकी शिकायत मिलने पर जोधपुर के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर के चार ई-मित्र कियोस्क को अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं.
जोधपुर: ज्यादा पैसे वसूलने वाले 4 ई-मित्र कियोस्क पर कार्रवाई, अस्थाई रूप से बन्द करने के निर्देश - ई-मित्र संचालक
जोधपुर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने 4 ई-मित्र कियोस्क को अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं. ये ई-मित्र संचालक मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत आम जनता से रसीद में अंकित राशि से ज्यादा राशि वसूल रहे थे.
जोधपुर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने ई-मित्र कियोस्क का आकस्मिक निरीक्षण किया. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसएल भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के आवेदन के अंतर्गत प्राप्त हो रही शिकायतों पर टीम ने शिकायत मिल रहे ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अग्रवाल कंप्यूटर सहित अन्य तीन ई-मित्र कियोस्क पर अनियमितता पाए गई. जिसके बाद उन्हें अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
एसएल भाटी ने बताया कि ई-मित्र संचालक मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत आम जनता से रसीद में अंकित राशि से ज्यादा राशि वसूल रहे थे. जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर कोई ई-मित्र संचालक तय राशि अधिक राशि वसूल कर रहा है तो उसकी सूचना दें ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके.