राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार किशोरों की मौत - ETV Bharat rajasthan news

जोधपुर जिले के बावड़ी कस्बा स्थित एक गांव (Four drowned in Jodhpur) के बाहर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई. वहीं एक युवक की झरने के पानी में बहने से मौत हुई है.

Four drowned in jodhpur
जोधपुर में डूबने से चार की मौत

By

Published : Jul 26, 2022, 6:51 PM IST

जोधपुर.जिले के खेड़ापा थानांतर्गत बावड़ी कस्बे के समीप स्थित एक गांव के बाहर एक गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे चार किशोरों की मौत हो गई. काफी देर तक चारों के घर नहीं आने पर परिजन उनकी तलाश करने निकले. इस दौरान उन्हें पता चला कि चारों नहाने के लिए गड्ढे में उतरे हैं. मौके पर बच्चों के शव नजर आए. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंचे थानाधिकारी नेमाराम ने बताया कि गांव के बाहर खोदे गए गड्ढे में पानी (Four drowned in Jodhpur) जमा था. जिसमें पिंटू पुत्र रामनिवास, अनिता पुत्री हीराराम, संजू पुत्री प्रकाश राम और किशोर पुत्र हीराराम नहाने उतरे थे. लेकिन वापस बाहर नहीं निकल सके. शवों का पंचनामा बावड़ी अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी मिलने पर तहसीलदार व उपखंड अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

पढे़ं. Udaipur: नाड़ी में नहाते समय तीन बालकों की डूबने से मौत

युवक बहा झरने में, शव मिलाःबारिश के चलते जोधपुर शहर के बाहरी इलाकों में स्थित पहाड़ियों से झरने शुरू हो गए. बैरी गंगा स्थित झरने में मंगलवार शाम को तीन युवक बह गए. इनमें से दो जनों को लोगों ने बचा लिया. जबकि एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान जितेंद्र भाटी पुत्र मदनलाल निवासी मथानियां के रूप में हुई है. तीनों दोस्त झरने पर घूमने आए थे. शव को एमजीएच मोर्चरी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details