राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तान के साथ पंजाब के पूर्व मंत्री का भी चेहरा बेनकाब हो चुका : गजेंद्र सिंह शेखावत - jodhpur news

गुरुवार को जोधपुर आए शेखावत ने राजेंद्र प्रसाद ओझा के नाम से मार्ग का लोकापर्ण किया. साथ ही उन्होंने इस दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब के पूर्व मंत्री अपने फायदे के लिए देश की गरिमा और सम्मान से समझौता करने में संकोच नहीं कर रहे हैं.

Gajendra Singh Shekhawat, गजेंद्र सिंह शेखावत, jodhpur news, जोधपुर न्यूज

By

Published : Nov 8, 2019, 8:25 AM IST

जोधपुर. शहर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को राजेंद्र प्रसाद ओझा के नाम पर बने मार्ग का लोकापर्ण करने पहुंचे. साथ ही उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत भी की.

राजेंद्र प्रसाद ओझा के नाम से मार्ग का लोकापर्ण

केंद्रीय मंत्री ने पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ऐसे व्यक्ति है, जो अपने फायदे के लिए देश की गरिमा और सम्मान से समझौता करने में संकोच नहीं करते हैं.

पाकिस्तान ने करतारपुरा कॉरिडोर पर जारी किए गए पोस्टर और वीडियो में खालिस्तानी आंतकवादी भिंडरेवाला की फोटो, वीडियो और शामिल करने पर पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का चेहरा दोहरा नहीं है, वह पूरे देश और दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है.

पढ़ेः स्पेशल रिपोर्ट : मजबूरी ऐसी कि...कब्रगाह में पढ़ाई करते हैं बच्चे, यहीं खाते हैं मिड-डे मील

उन्होंने कहा पाकिस्तान के मामले में पीएम मोदी के नेतृत्व में कूटनीती से जीत हासिल की है. शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान को दो सर्जिकल स्ट्राइक से दो बार झटका दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details