जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस में अंतर कलह लगातार चल रही है. हालांकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी नेताओं की नाराजगी देखी जा सकती है.
अशोक गहलोत के सबसे खास पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने टिकट वितरण को लेकर खुली नाराजगी जताई है. जाखड़ ने कहा है कि संगठन प्रभारी रामलाल जाट और प्रशांत बैरवा को टिकट बांटने से पहले राय लेनी चाहिए थी, कि किस क्षेत्र की किस व्यक्ति को अच्छी जानकारी है, लेकिन उन्होंने बिना पूछे ही ऐसे टिकट दे दिए जो पार्टी के लिए सही नहीं है.
जाखड़ ने कहा कि हमने जिताऊ उम्मीदवार ढूंढे थे. हमारा क्षेत्र भोपालगढ़ बिलाड़ा है, इसके लिए हमने प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मेहनत की थी. जाखड़ के अनुसार बावड़ी पंचायत समिति में भोपालगढ़ क्षेत्र की 12 सीटें हैं. इसके लिए टिकट मांगे थे, लेकिन संगठन प्रभारी ने सारे टिकिट दिव्या मदेरणा को दे दिया. दिव्या मदेरणा ओसिया से विधायक है. दिव्या भी हमारे क्षेत्र में टिकट को लेकर सक्रिय रही जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.