जोधपुर. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य (Zilla Parishad and Panchayat Samiti Member) के लिए जोधपुर जिले में नामांकन (Nomination) प्रारंभ हो चुके हैं. इसके साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है. रविवार को प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी (Mahendra Choudhary) जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि आए थे, जिसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं उनके पास दावेदारी के लिए पहुंचे.
यहां शाम को पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ (Badri Ram Jakhar ) अपने समर्थकों के साथ बाहर निकले तो उन्हें धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा. टिकट को लेकर लोगों ने काफी कुछ कहा. कुछ लोगों ने जाखड़ को भला-बुरा भी कहा. पुलिसकर्मियों ने जाखड़ को सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचाया.
दरअसल जोधपुर जिले में सरकार ने कुछ नई पंचायत समितियों का गठन किया है. नई पंचायत समितियों में पहली बार चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां के कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर काफी मारामारी है. हस्तक्षेप के चलते नेता कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं. खासतौर से नई पंचायत समिति बनने से कुछ जगह पर राजनीतिक संतुलन बिगड़ गया है.