राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं से घिरे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़...जमकर हुई धक्का-मुक्की - Mahendra Choudhary

जोधपुर में टिकट बंटवारे को लेकर उग्र हुए कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ (Badri Ram Jakhar) के साथ धक्का-मुक्की कर दी. पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के टिकटों को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा है, जिसकी तस्वीर जोधपुर में देखने को मिली.

बद्रीराम जाखड़ से धक्का मुक्की
बद्रीराम जाखड़ से धक्का मुक्की

By

Published : Aug 15, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 10:38 PM IST

जोधपुर. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य (Zilla Parishad and Panchayat Samiti Member) के लिए जोधपुर जिले में नामांकन (Nomination) प्रारंभ हो चुके हैं. इसके साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है. रविवार को प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी (Mahendra Choudhary) जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि आए थे, जिसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं उनके पास दावेदारी के लिए पहुंचे.

यहां शाम को पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ (Badri Ram Jakhar ) अपने समर्थकों के साथ बाहर निकले तो उन्हें धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा. टिकट को लेकर लोगों ने काफी कुछ कहा. कुछ लोगों ने जाखड़ को भला-बुरा भी कहा. पुलिसकर्मियों ने जाखड़ को सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचाया.

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के साथ हुई धक्का-मुक्की

दरअसल जोधपुर जिले में सरकार ने कुछ नई पंचायत समितियों का गठन किया है. नई पंचायत समितियों में पहली बार चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां के कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर काफी मारामारी है. हस्तक्षेप के चलते नेता कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं. खासतौर से नई पंचायत समिति बनने से कुछ जगह पर राजनीतिक संतुलन बिगड़ गया है.

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी शुरू, सितंबर के पहले पखवाड़े में बुलाया जा सकता है सत्र

पंचायत समिति मुखिया का चुनाव समिति सदस्यों के द्वारा ही किया जाता है. ऐसे में प्रधान पद के दावेदार प्रत्याशी अपनी-अपनी लॉबी के लोगों को टिकट दिलवाना चाह रहे हैं. जिसमें मौजूदा पंचायत समिति सदस्यों को अपना टिकट कटने का डर सता रहा है. दावेदार कार्यकर्ताओं का भी विरोध भी सामने आ रहा है.

इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के टिकटों को लेकर के घमासान मचा हुआ है. पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ (Pali former MP Badri Ram Jakhar) की पुत्री मुन्नी गोदारा (Munni Godara) ने भी जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जिला प्रमुख इस बार महिला बनी है, जिसमें मुन्नी गोदारा की दावेदारी सबसे बड़ी है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details