राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

9 साल बाद जेल से रिहा हुए भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपी पूर्व विधायक मलखान सिंह

भंवरी देवी हत्याकांड मामले के आरोपी लोनी के पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई को राजस्थान उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार को उन्हें सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया.

मलखान सिंह, Rajasthan News
मलखान सिंह

By

Published : Aug 18, 2021, 4:27 PM IST

जोधपुर.भंवरी देवी हत्याकांड मामले के आरोपी लोनी के पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई को राजस्थान उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार को उन्हें सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. मलखान सिंह को लेने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक जेल के बाहर पहुंचे. जेल से बाहर आए मलखान को फूल मालाएं पहनाई गईं और उसके बाद उन्हें गाड़ियों के काफिले में ले जाया गया.

बता दें, मलखान विश्नोई के भाई परसराम विश्नोई ने कहा कि जो भी भंवरी मामले में आरोपी हैं उन्हें गत दिनों सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इस मामले के आरोपियों की जमानत की राह खुल गई. अब बारी बारी सभी आरोपियों की ओर से निचली अदालत में जमानत याचिका लगाई जा रही है और वहां से खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में दायर की जा रही है. इस क्रम में अब तक मलखान सहित 9 लोगों को जमानत मिल चुकी है.

यह भी पढ़ेंःमंडेलिया के 'मंत्र' ने मचाया हाहाकार : ट्रांसफर को लेकर शिक्षा मंत्री को लिखा खत हुआ वायरल, भाजपा ने CM को दिलाई 'संस्कृति' की याद

विश्नोई परिवार लगातार लूणी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहा है. मलखान विश्नोई के बेटे महेंद्र विश्नोई अभी विधायक हैं. पंचायत चुनाव में इस परिवार का काफी दखल रहता है. परसराम विश्नोई भी जमानत मिलने के तुरंत बाद इस चुनाव में सक्रिय हो गए. उनके पुत्र विक्रम विश्नोई ने जिला परिषद सदस्य का फॉर्म भी भरा है अब मलखान विश्नोई के आज जेल से बाहर आने के बाद लूणी विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायत समितियां लूणी और धवा के प्रधान निर्वाचन में भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details