राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में भी बसे अवैध बांग्लादेशी, NRC खोल निकाला जाना चाहिए बाहर : भाजपा नेता देवनानी - jodhpur news

असम की तर्ज पर राजस्थान में भी एनआरसी खोलने की मांग की गई है. यह मांग पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने की है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में अवैध बांग्लादेशी है जो यहां आकर बस गए, उन्हें निकाला जाना चाहिए.

वासुदेव देवनानी न्यूज, राजस्थान में अवैध बांग्लादेशी, nrc asam news , एनआरसी news,

By

Published : Sep 1, 2019, 9:10 PM IST

जोधपुर. भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में नेशनल सिटिज़न रजिस्टर यानी एनआरसी की आख़िरी लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में 19,06,657 का नाम शामिल नहीं हैं. आख़िरी लिस्ट में कुल 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है. इसके बाद से देश में इस मुद्दे पर राजनेताओं की ओर से जमकर पॉलिटिक्स खेली जा रही है. इस बीच प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राजस्थान में भी अवैध बांग्लादेशी की मौजूदगी का जिक्र किया है.

राजस्थान में भी NRC खोलने की मांग

असम में एनआरसी जारी होने के बाद से लाखों लोगों के भारतीय नहीं होने का संकट खड़ा हो गया है. इस बीच राजस्थान में भाजपा के नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेश में अवैध बांग्लादेशियों की मौजूदगी का मामला उठाते हुए राजस्थान में भी एनआरसी खोलने की मांग की है.

पढ़ें:NRC एक संवेदनशील मामला है...इस पर जो आलाकमान का फैसला होगा वही मेरा होगाः गहलोत

रविवार को जोधपुर आए वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी मौजूद है जो अवैध रूप से घुसपैठ कर यहां आए और यहां बस गए हैं. उन्होंने राजस्थान में अपने आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बनवा लिए हैं लेकिन वे राजस्थानी नहीं है. ऐसे में राजस्थान में भी एनआरसी खोल कर ऐसे बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाना चाहिए. देवनानी ने कहा कि असम एनआरसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खुली थी लेकिन मैं राजस्थान के लिए मांग करता हूं कि एनआरसी खोली जानी चाहिए जिससे अवैध निवासियों को बाहर निकाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details