राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिश्नोई समाज ने वन मंत्री के सामने हिरण के शिकार पर जताई चिंता, बिश्नोई ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - हिरण शिकार

जोधपुर दौरे के दौरान वन मंत्री सुखराम विश्नोई (Forest Minister Sukhram Vishnoi) ने वन भवन में बैठक ली. बैठक में बिश्नोई समाज के लोगों ने ग्रामीण इलाकों में हिरण के शिकार (deer hunting) के बढ़ते मामलों की बात उठाई. इसपर मंत्री ने शिकार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Forest Minister Sukhram Vishnoi, jodhpur news
वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने ली बैठक

By

Published : Jun 18, 2021, 9:25 PM IST

जोधपुर.राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi) शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने वन भवन में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में हाल ही में जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई मोरों की मौत के मामले में वन मंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

हाल ही में प्रदेश सरकार ने अनलॉक गाइडलाइन में सभी चिड़ियाघर बायोलॉजिकल पार्क इत्यादि को खोलने के निर्देश दिए है. उस बारे में भी वन एवं पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें-नहर से आ रहे दूषित जल की रोकथाम के शुरू हुए प्रयास, गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिए दिशा-निर्देश

इस दौरान सर्किट हाउस में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के पदाधिकारियों की ओर से वन एवं पर्यावरण मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में हिरण शिकार के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में हिरण शिकार करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ज्ञापन में वन मंत्री से सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग के अधिकारियों को ज्यादा तैनात करने की भी मांग की है. जिसपर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने जीव रक्षा बिश्नोई सभा के सभी पदाधिकारियों को शिकार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details