जोधपुर.जिले में मंगलवार को 3 हजार 685 नमूनों की जांच में पॉजिटिव आए 126 रोगियों में से 25 रोगी जोधपुर आए वह यात्री हैं, जो रेल द्वारा जोधपुर पहुंचे थे. इनका रेलवे स्टेशन पर नमूना लिया गया. इसके अलावा शहर के कंटेनमेंट जोन प्रताप नगर में एक बार फिर 15 रोगी एक साथ सामने आए हैं. जबकि भीतरी शहर के अलग-अलग हिस्सों से भी एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा शहर के पावटा महामंदिर माता का थान बीजेएस रातानाडा सरदारपुरा हाउसिंग बोर्ड कृष्णा नगर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड से भी रोगी सामने आए हैं. 3 रोगी ग्रामीण क्षेत्र के भी सामने आए हैं. मंगलवार को जोधपुर एम्स में भर्ती भीतरी शहर के जालौर गांव का बास निवासी 63 वर्षीय मोहम्मद याकूब की उपचार के दौरान मौत भी हो गई. मंगलवार को 40 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर: मुंबई से आया नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव