जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे ने अगले आदेशों तक रद्द कर दिया है. शुक्रवार को उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की है. रेल सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह से पाकिस्तान की ओर से इस ट्रेन के संचालन को लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाए जाने से शुक्रवार को इस ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
13 साल में पहली बार भारत-पाक की कड़वाहट के चलते थार एक्सप्रेस रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे ने अगले आदेशों तक रद्द कर दिया है. शुक्रवार को उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की है.
पाकिस्तान के रेल मंत्री ने पिछले सप्ताह ही थार एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा की थी. जिसके बाद गत शुक्रवार रात को भारत से जाने वाली थार एक्सप्रेस के पाकिस्तान के 0 प्वॉइंट स्टेशन तक पहुंचने को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थी. लेकिन, पाकिस्तान ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा खोल कर थार को प्रवेश दिया. जिसके चलते फेरा पूरा हो गया. शुक्रवार को थार एक्सप्रेस से जाने के लिए 45 यात्रियों ने आरक्षण करवाया था. जिन्हे रेलवे ने उन्हें रिफंड देने को घोषणा की है.
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस की शुरुआत फरवरी 2006 में हुई थी. इसके बाद से थार एक्सप्रेस लगातार चल रही थी. सिर्फ 2008 में आई बाढ़ के चलते थार के कुछ फेरे निरस्त किए गए थे. इन 13 सालों में दोनों देशों के बीच कई तरह की कड़वाहट आई, लेकिन थार का संचालन नहीं रोका गया. यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े संबंधों की भेंट थार एक्सप्रेस भी चढ़ गई है. जिसके चलते अब दोनों तरफ के उन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी, जो कम किराए में अपने रिश्तेदारों से मिलने दोनों देशों के बीच आया जाया करते थे.