राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lovely Encounter: एक और फुटेज आया सामने, हुआ साफ कि पुलिस चाहती तो रातानाडा क्षेत्र में ही लवली को सकती थी रोक

लवली एनकाउंटर ( Lovely Encounter) से जुड़े रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं. गतिरोध जारी है. परिजन स्थानीय पुलिस प्रशासन से नाराज हैं और सीबीआई जांच (CBI) की मांग पर अड़े हैं. इस बीच एक और फुटेज (Video Footage) आया है जो पुलिसिया थ्योरी को धत्ता बताता है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि अगर पुलिस चाहती थी तो शातिर बदमाश को रातानाडा (Ratanada) में ही रोक सकती थी.

Gangster Lovely Encounter
पुलिस चाहती तो रातानाड़ा क्षेत्र में ही लवली को सकती थी रोक

By

Published : Oct 16, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 6:31 PM IST

जोधपुर: रातानाडा (Ratanada) थाना पुलिस और बदमाश लवली कंडारा (Lovely Kandara) के बीच फायरिंग में हुई लवली की मौत के मामले में पुलिस और मृतक परिजनों के बीच चौथे दिन भी गतिरोध बना हुआ है. परिजन और वाल्मीकी समाज रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए है. शनिवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी (Devendra Joshi) ने धरने पर आकर प्रकरण की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है.

एक और फुटेज आया सामने

जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) के गृह नगर सहित पूरे राज्य में कानून व्यवस्था के हाल खराब है. पुलिस को सजा देने का हक नहीं है. इस बीच पुलिस मामले से जुड़े फुटेज मीडिया को दिखाकर यह समझाने का प्रयास कर रही है कि इसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है. लेकिन एक फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि रातानाडा थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी चौराहा (PWD Chauraha) से सेनापति भवन के बीच एक जगह पर जब लवली कंडारा की गाड़ी खड़ी थी तो एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें-Gangster Lovely Encounter: उलझी गुत्थी, युवक ने वीडियो जारी कर कहा- 'लवली की गाड़ी में 4 नहीं 6 लोग थे'

खुद थानाधिकारी लीलाराम (Leelaram) रिवाल्वर के साथ गाड़ी के पास गए और कांच तोड़ने का प्रयास किया लेकिन तब लवली ने गाड़ी भगा ली. इस दौरान पुलिस चाहती तो पुलिस उस गाड़ी के टायर पर फायर (Fire On Tyre) करके उसे रोक सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जबकि लीलाराम के हाथ मे रिवॉल्वर थी. लेकिन थाना अधिकारी ने अपनी निजी गाड़ी से पीछा करना उचित समझा और उसके बाहर बनार रोड पर मुठभेड़ में लवली मारा ( Lovely Encounter) गया.

Last Updated : Oct 16, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details