जोधपुर: रातानाडा (Ratanada) थाना पुलिस और बदमाश लवली कंडारा (Lovely Kandara) के बीच फायरिंग में हुई लवली की मौत के मामले में पुलिस और मृतक परिजनों के बीच चौथे दिन भी गतिरोध बना हुआ है. परिजन और वाल्मीकी समाज रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए है. शनिवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी (Devendra Joshi) ने धरने पर आकर प्रकरण की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है.
जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) के गृह नगर सहित पूरे राज्य में कानून व्यवस्था के हाल खराब है. पुलिस को सजा देने का हक नहीं है. इस बीच पुलिस मामले से जुड़े फुटेज मीडिया को दिखाकर यह समझाने का प्रयास कर रही है कि इसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है. लेकिन एक फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि रातानाडा थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी चौराहा (PWD Chauraha) से सेनापति भवन के बीच एक जगह पर जब लवली कंडारा की गाड़ी खड़ी थी तो एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया.